'शोषण होता है...मजबूर किया जाता है...' एक्टर ने बताई इंडस्ट्री की असली हकीकत
Rajit Kapur On Pay Parity: रजित कपूर ने बॉलीवुड में एक्टर्स को शोषित किए जाने का दावा किया है. उनके मुताबिक एक्टर्स को कम पैसे पर काम करने के लिए मजबूर किया जाता है और वक्त पर पेमेंट भी नहीं होती है.
Rajit Kapur On Pay Parity: एक तरफ हेमा कमिटी रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले खुलासे चर्चा में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ रजित कपूर ने बॉलीवुड में पे पैरिटी और एक्टर्स को शोषित किए जाने का दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि एक्टर्स को कम पैसे पर काम करने के लिए मजबूर किया जाता है और सही वक्त पर पेमेंट भी नहीं की जाती है.
अनफिल्टर्ड बाय समदीश को दिए एक इंटरव्यू में रजित ने कहा, 'कोई सिस्टम नहीं है. कास्टिंग एजेंसियां पांच साल पहले ही आई थीं. पहले डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर्स एक्टर्स को बुलाते थे जो तीन दिन से इंतजार कर रहे होते थे. आप बस चुनें और सिलेक्ट करें. ऐसा कोई इंसान नहीं है जो किसी एक्टर के पैसे के लिए लड़ने को तैयार हो.'
View this post on Instagram
'आज भी शोषण हो रहा है, भले ही आप...'
रजित ने आगे कहा- 'आज भी शोषण हो रहा है. भले ही आप 20,000 रुपए के लायक हों, वे कहेंगे कि अगर आप ऐसा करना चाहते हैं, तो 10,000 रुपए में करें. वरना बहुत सारे लोग एक मौके का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा आज तक होता है.' कास्टिंग एजेंसियों के बारे में बात करते हुए रजित कहते हैं- 'आपको लगता है कि ये अब प्रोफेशनल है, क्योंकि ये उसी तरह से पैक किया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है.'
'प्रोड्यूसर के खिलाफ खड़े होंगे तो...'
राजी एक्टर कहते हैं- 'कॉरपोरेट दफ्तरों में स्टाफ को 7 दिन या ज्यादातर 15 दिन के अंदर सैलरी देनी होती है. लेकिन एक्टर्स को 90 दिनों तक का पेमेंट नहीं किया जाता है. वे करते क्या हैं? अगर आप किसी प्रोड्यूसर के खिलाफ खड़े होंगे तो हो सकता है कि आपको काम न मिले, वो शोषण अभी भी मौजूद है.'
वक्त पर नहीं मिलते एक्टर्स को पैसे!
रजित यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे बताया- 'हमारे बीच खुली चर्चा है कि हम सितारों को फिल्म के बजट का 50% भुगतान कर रहे हैं' और आपके को-स्टार्स के लिए, सर हमारे पास पैसे नहीं हैं. मैंने ये लाइन सुनी है, इसलिए मैंने कहा कि थैंक्यू, जब आपके पास पैसे हों तो आप मुझे बुला लेना. मेरा समय बर्बाद मत करो. मैंने वो कर दिया है.'
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के भाई ने 23 अगस्त को ही क्यों की सगाई? देसी गर्ल ने बताई वजह