Akshay Kumar Real Name: बॉलीवुड में अक्षय कुमार की एक अलग पहचान है. एक्टर ने बहुत स्ट्रगल करके इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. ऐसे ही उन्हें कोई खिलाड़ी नहीं कहता है. खिलाड़ी बनने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है. अक्षय अब साल में 4-5 फिल्में लेकर आते हैं जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अक्षय ने फिल्म सौगंध से इंडस्ट्री में कदम रखा था और अब वो हर जॉनर की फिल्म कर चुके हैं. अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है. आज आपको उनके राजीव भाटिया बनने के पीछे की दिलचस्प कहानी बताते हैं. उन्होंने अपना ये नाम किसी पंडित के कहने पर नहीं बदला था मगर एक एक्टर की वजह से बदला था.


अक्षय कुमार के बैकग्राउंड का फिल्मों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. वो तो बैंकॉक में शेफ की नौकरी करते थे. जहां पर बॉलीवुड एक्टर कुमार गौरव की वजह से उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला लिया था.


ये है दिलचस्प कहानी
अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में फिल्म सौगंध से डेब्यू किया था. उससे पहले वो महेश भट्ट की फिल्म आज में 15 सेकंड के लिए नजर आए थे. इस फिल्म में वो कराटे इंस्ट्रक्टर बने थे. उन्होंने गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में अपना नाम बदलने के पीछे की वजह बताई थी. अक्षय ने कहा- क्या आपको पता है कुमार गौरव का फिल्म आज में क्या नाम था?  अक्षय... वहीं से मुझे मेरा नाम मिला. कई लोगों को तो ये पता ही नहीं था कि मेरा असली नाम राजीव है. मैंने एक बार शूटिंग के दौरान सेट पर पूछा फिल्म के हीरो का नाम क्या है. उन्होंने कहा अक्षय है. मैंने कहा- मैं भी अपना नाम अक्षय रखूंगा.


अक्षय ने बताया था कि उन्होंने जैसे ही अपना नाम बदला तो उनकी किस्मत चमक गई थी. उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. अक्षय की डेब्यू फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. उन्हें असली पहचान फिल्म खिलाड़ी से मिली थी.


ये भी पढ़ें: Kritika Malik को मिला बड़ा चांस, बिग बॉस ओटीटी से बाहर निकलते ही अरमान मलिक ने दिया ये Good News