बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर राजीव कपूर का निधन 9 फरवरी 2021 को हुआ. राजीव कपूर के अचानक हुए निधन पूरा कपूर परिवार काफी दुखी है. एक साल से कम वक्त में कपूर परिवार ने घर के दूसरे बड़े सदस्य को खोया है. इससे पहले पिछले साल अप्रैल में दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर निधन हुआ था. राजीव कपूर दिवंगत राज कपूर के बड़े बेटे थे.
राजीव कपूर एक्टर होने के साथ-साथ एक मशहूर फिल्ममेकर भी थे. उनके निधन के बाद उनकी फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का पोस्टर दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था. इस फिल्म का नाम 'तुलसीदास जूनियर' है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और आशुतोष गोवरिकर ने फैसला किया है कि इस फिल्म को 30 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.
सिनेमाघर में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 30 अप्रैल 2020 को दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का निधन हुआ था. इस फिल्म की शूटिं साल 2018 में शुरू की गई थी. इस फिल्म में संजय दत्त अहम किरदार निभा रहे हैं. इसमें वह एक स्नूकर कोच के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म 30 अप्रैल को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
भावुक हुए आशुतोष गोवारिकर
राजीव कपूर के निधन के बाद आशुतोष गोवारिकर ने शोक व्यक्त किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,"राजीव कपूर के निधन का सुनकर बहुत दुख हो रहा है. मैं 'राम तेरी गंगा मैली हो गई' के वक्त से ही उनका फैन रहा हूं. मृदुल के निर्देशन में बनी फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' में मैंने उनके साथ काम किया. राजीव ने खुशी के साथ फिल्म में अपने पार्ट की शूटिंग की. मैं उन्हें बहुत याद करूंगा."
यहां देखिए आशुतोष गोवारिकर का ट्वीट-
हार्ट अटैक से हुई मौत
बता दें कि राजीव कपूर का निधन 58 साल की उम्र में हुआ. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए रणधीर कपूर ने बताया, "घर में हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें चेम्बूर के इनलैक्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अफसोस कि हम उन्हें बचा नहीं सके.
ये भी पढ़ें-
In Pics: जब फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुई बॉलीवुड की ये फेमस एक्ट्रेसेस, कई ने खड़े कर दिए बवाल