वेब सीरीज 'नक्सल' में नजर आएंगे राजीव खंडेलवाल, निभाएंगे पुलिसवाले का किरदार
एक्टर राजीव खंडेलवाल जल्द ही वेब सीरीज में काम करते नजर आने वाले हैं. राजीव आगामी वेब शो 'नक्सल' में पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे. इस वेब शो में राजीव के किरदार का नाम राघव है.
बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल जल्द ही वेब सीरीज में काम करते नजर आने वाले हैं. राजीव आगामी वेब शो 'नक्सल' में पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे. इस वेब शो में राजीव के किरदार का नाम राघव है.
अपने किरदार और शो के बारे में राजीव ने कहा, " 'नक्सल' में उन मुद्दों को दिखाया गया है, जो दशकों से चले आ रहे हैं. मेरे ख्याल से बताने के लिए यह एक प्रासंगिक कहानी है और आपने इस बारे में जो कुछ भी अभी तक देखा है, इसमें वह चीजें नहीं दिखाई गई हैं. वहीं मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर दर्शक मुझे ऐसे किरदार में देखेंगे, जिसमें उन्होंने पहले नहीं देखा होगा."
कहा, "मैं कभी भी रैट रेस का हिस्सा नहीं बनना चाहता था क्योंकि मैं समझता हूं मेरी जिंदगी सिर्फ मेरे अभिनय के आस-पास नहीं घूमती, यह उससे कहीं अधिक है. बचपन से ही मेरे कई सपने रहे हैं, जैसे ट्रेवलिंग, एक्सप्लोरिंग, ड्राइविंग और अलग चीजें करने जैसा बहुत कुछ."
उन्होंने कहा, "अगर मैं अपने आप को सिर्फ अभिनय में पूरी तरह से समर्पित कर दूं, तो मेरा दृष्टिकोण संकीर्ण हो जाएगा."
राजीव ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में 'बनफूल' धारावाहिक से की थी. इसके अलावा उन्होंने 'कहीं तो होगा', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'डील या नो डील', 'जज्बात' और 'सच का सामना' जैसे शो और गेम शो में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई. फिल्म 'आमिर' में उनका काम काफी सराहा गया था.
दस एपिसोड के इस सीरीज में लाल विद्रोह के खिलाफ काल्पनिक कहानी को दिखाया जाएगा. इसका निर्देशन कुणाल कोहली कर रहे हैं. 'नक्सल' जी5 पर प्रसारित होगी.