Rajeev Sen Charu Asopa Selfie: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा का 8 जून को कानूनी रूप से तलाक हो गया था. साल 2019 में शादी के बंधन में बंधने वाला यह जोड़ा एक प्यारी सी बेटी जियाना के पेरेंट्स हैं. पिछले साल राजीव और चारू अपनी शादी में अनबन को लेकर सुर्खियो में आ गए थे. इसके बाद दोनों ने बेटी की खातीर एक दूसरे को कई मौके भी दिए लेकिन बात नहीं बनी और फिर चारू राजीव का घर छोड़कर बेटी संग अलग रहने चली गई.


महीनों तक अलग रहने के बाद अब वे कानूनी तौर पर तलाक ले चुके हैं. हालांकि डिवोर्स के बाद भी दोनों लगातार एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जा रहे हैं. इससे पहले, राजीव सेन ने कहा था कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि वह और चारू फिर से एक साथ आ पाएंगे. वहीं अब राजीव ने चारू संग अपनी एक प्यारी सेल्फी भी शेयर की है.


राजीव ने एक्स वाइफ चारू संग शेयर की सेल्फी
राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्स वाइफ चारू के साथ एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है.  फोटो में वे कैजुअल कपड़े पहने हुए कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर क पोस्ट करते हुए राजीव ने कैप्शन में लिखा है, "एक सेल्फी तो बनती है." इस तस्वीर के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में दीवानी स़ॉन्ग भी लगाया है. वहीं कपल की इस फोटो पर अब फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं.


 






फैंस चारू और राजीव से दोबारा शादी करने की दे रहे सलाह
एक फैन ने लिखा, "प्लीज दोबारा शादी कर लो...आप लोग एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं." एक और यूजर ने लिखा, "साथ रहो यार, बच्चा होने के बाद लड़ाई क्यों..अपनी बेटी को देखो और उसके लिए साथ रहो..." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "अपनी जिंदगी को पर्सनल रखिए अपने झगड़े को, पैचअप को पर्सनल रखिए दुनिया तमाशा देखती है बस रिजॉल्व एंड आपको खुद ही करना है...” एक यूजर ने लिखा, "जब इतना प्रेम सोशल मीडिया में शो कर रहे हो तो फिर तलाक क्यों दिया. एक दूसरे को माफ कर के फिर से लाइफ शुरू करो एक साथ" वहीं एक अन्य ने लिखा, 'एक साथ... फिर तलाक... फिर एक साथ... फिर तलाक... फिर एक साथ फिर तलाक... अपना मन बना लें दोस्तों और दोबारा शादी करें और खुशी से जिएं.'







राजीव ने चारू को वेबसीरीज में ऑफर किया है रोल
बता दें कि इससे पहले, राजीव ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में चारू को को-एक्ट्रेस के रूप में कास्ट करने के बारे बताया था. ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "कास्टिंग अभी भी जारी है. हम अगले महीने इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. मैंने चारू को फिल्म में एक रोल ऑफर किया है जो बेहद चैलेंजिंग है और इसमें कोई शक नहीं है कि चारू शानदार एक्ट्रेस हैं तो वो इस रोल के साथ पूरा जस्टिस करेंगी. इसके अलावा, चारू और मैंने कभी स्क्रीन शेयर नहीं की है और यह हमारे यूट्यूब वीडियो के अलावा हमारा पहला प्रोजेक्ट होगा तो उम्मीद करते हैं कि वह सहमत होंगी.''


ये भी पढ़ें: -Amrish Puri Birthday: जब 20 दिन तक रोशनी से रूबरू नहीं हो पाए थे अमरीश पुरी, मिस्टर इंडिया से जुड़ा है यह किस्सा