नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी संजय दत्त के लाइफ पर आधारित फिल्म संजू को लेकर तैयार हैं. लेकिन अभी भी उनके फैंस को मुन्ना भाई फिल्म सीरीज की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अब लग रहा है कि संजू की रिलीज के बाद जल्द ही संजय और राजू की जोड़ी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आने वाली है.


आउट लुक से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''हम मुन्ना भाई की सीरीज की अगली फिल्म बनाना चाहते हैं लेकिन हमें पिछली दो फिल्मों से मिलती जुलती कोई कहानी नहीं मिल रही है. हम चाहते हैं कि मुन्ना भाई यानी संज दत्त और सर्किट यानी अरशद वारसी को लेकर फिल्म बने लेकिन इसके लिए सही कहानी की तलाश अभी जारी है और हम इस पर काम कर रहे हैं.''


फिल्म मुन्ना भाई की सफलता को लेकर हिरानी ने कहा कि जब हम ये मुन्ना भाई एमबीबीएस बना रहे थे तब हमें बिल्कुल ऐसी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म को लोग इतना पसंद करेंगे. लेकिन बाद में इस फिल्म को सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही सफलता नहीं मिली बल्कि लोगों के दिलों में भी इस फिल्म ने एक गहरी छाप छोडी़ है.


उन्होंने कहा कि जब हम फिल्म बना रहे थे तो मैं बस ये सोचता था कि हम कुछ अलग तरह का सिनेमा कर रहे हैं अब लोगों को वो कितना पसंद आएगा ये कह पाना मुश्किल है. लेकिन हम खुश हैं कि लोगों ने उसे इतना प्यार दिया आपको और क्या चाहिए.