मां की नकली कब्र पर लड़कियों को ले जाता था ये सुपरस्टार, हैरान कर देने वाले हैं एक्टर के किस्से
Shocking Secrets About Sanjay Dutt: संजय दत्त की जिंदगी में बहुत किस्से हैं. उनमें से एक किस्सा है, जब अभिनेता अपनी गर्लफ्रेंड्स को मां की नकली कब्र पर लेकर जाते थे.
![मां की नकली कब्र पर लड़कियों को ले जाता था ये सुपरस्टार, हैरान कर देने वाले हैं एक्टर के किस्से rajkumar hirani reveals why Sanjay dutt take his girlfriends to mother nargis fake graveyard मां की नकली कब्र पर लड़कियों को ले जाता था ये सुपरस्टार, हैरान कर देने वाले हैं एक्टर के किस्से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/0a70adf3cf59f90049bad2c4ff0774d017144663436451014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shocking Secrets About Sanjay Dutt: अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी एक खुली किताब के जैसी है. बम धमाकों के सिलसिले में अवैध हथियार रखने से लेकर 308 गर्लफ्रेंड्स तक. उनके बारे में लगभग हर एक बात फैंस अच्छे से जानते हैं. उनके लिए कह सकते हैं संजू बाबा ने अगर अपनी जिंदगी में बेशुमार प्यार देखा है तो तोड़ देने वाली मुसीबतों का भी सामना किया है. उनके बारे में तमाम किस्से मशहूर हैं. तो चलिए आज आपको संजय दत्त की जिंदगी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताते हैं.
राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त के बारे में किया खुलासा
1991 में बॉलीवुड में रॉकी से कदम रखने वाले अभिनेता ने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. लेकिन संजय दत्त की निजी जिंदगी में खूब विवाद रहे हैं. मुंबई में हुए बम धमाकों के सिलसिले में अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तारी से लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने और जेल जाने तक ये बातें लगभग सभी जानते हैं. संजू बाबा की निजी जिंदगी भी कोई बहुत अलग नहीं रही है. एकबार संजय दत्त और उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया था.
गर्लफ्रेंड्स को ऐसे पटाते थे संजय दत्त
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में राजकुमार हिरानी ने कहा था, ‘संजय दत्त जवानी के दिनों में गर्लफ्रेंड्स का दिल जीतने के लिए अनोखी तरकीब का इस्तेमाल करते थे. वह अपनी गर्लफ्रेंड्स से झूठ बोलते थे और कब्रिस्तान में उसे अपनी मां की कब्र पर ले जाते थे. हालांकि वह उनकी मां की कब्र नहीं किसी और की कब्र होती थी. इसके बाद वह लड़की संजय दत्त के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाती थी’. कपिल शर्मा के शो में संजय दत्त से यह सवाल भी पूछा गया था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड्स को कब्रिस्तान लेकर जाते थे. इसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'हां एक-दो को लेकर गया था, मां से मिलाने. तब तो मिलाने के लिए कोई भी कब्र चल जाती थी'.
View this post on Instagram
ब्रेकअप के बाद लड़कियों से बदला लेते थे संजय
सिर्फ इतना ही नहीं राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त का एक और किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा, ‘जब लड़कियां उनसे रिश्ता तोड़ लेती थीं, तो संजू बाबा उससे बदला लेते थे. एक बार संजय ने अपने दोस्त की नई कार ली और उससे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ी दूसरी कार में टक्कर मार दी. बाद में संजय दत्त को पता चला कि जिस कार से उन्होंने टक्कर मारी थी, वह उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के नए लवर की थी. लेकिन इसके बाद दोनों कारें बुरी तरह से डैमेज हो गई थीं’.
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो खबरों के अनुसार संजय दत्त निर्देशक मारुति की अगली फिल्म राजा साब में नजर आ सकते हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें संजय दत्त भूत बनने का किरदार निभाएंगे. इस मेगा बजट फिल्म में वह एक सुपरस्टार के बाबा का किरदार निभाते भी दिखेंगे.
यह भी पढ़ें: Rishi Kapoor Death Anniversary: ऋषि कपूर की ये आखिरी ख्वाहिश रह गई अधूरी, नीतू सिंह ने किया था खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)