Dunki Box Office Collection: विदेशों में भी चला शाहरुख खान की फिल्म का जादू, ‘डंकी’ ने नॉर्थ अमेरिका में पार किया 40 करोड़ का आंकड़ा
Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी धमाल मचा रही है. हाल ही में फिल्म ने नार्थ अमेरिका में 5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है.
Shah Rukh Khan Dunki Box Office Collection: राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) ने अपनी दिल छू लेने वाली कहानी से दर्शकों के दिलों पर गहरा असर डाला है. फिल्म को ना सिर्फ इंडिया बल्कि दुनिया भर बेशुमार प्यार मिल रहा है. फिल्म रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही हैं. वहीं अब ‘डंकी’ ने नॉर्थ अमेरिका में 5 मिलियन डॉलर का ग्रॉस आंकड़ा पार कर लिया है.
‘डंकी’ ने पार किया 5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा
हाल ही में सामने आए आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 5 मिलियन डॉलर की कमाई करके इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी है. पठान, जवान और अब डंकी के साथ, शाहरुख की तीन फिल्में हैं जिन्होंने एक ही साल में 5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है.
#Dunki has crossed $5 millions in North America.. With Dunki #ShahRukhKhan becomes the First actor in the History of Indian cinema to deliver three $5+ millions grosser in a single calendar year. pic.twitter.com/rgUQU1YTz9
— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) December 27, 2023
शाहरुख खान ने रचा ये इतिहास
इन आंकड़ों के बाद शाहरुख खान ने एक और इतिहास रच दिया है. दरअसल अब एक्टर भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ही साल में तीन बार 5 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाले पहले अभिनेता बन गए हैं. इस खबर के बाद एक्टर के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
SRK - THREE 5 MILLION USD GROSSERS IN A YEAR ACROSS NORTH AMERICA#ShahRukhKhan shows his sheer dominance across USA 🇺🇲/CANADA this year, rakes in over $5M for all the three films - #Pathaan, #Jawan & #Dunki! 🔥🔥 pic.twitter.com/xihdxApLJj
— Het Tanna (@HetTanna56) December 27, 2023
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये सितारे
‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ-साथ बेहद टैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों में अभी भी दर्शकों की खासी भीड़ नजर आती हैं.
बता दें कि इस फिल्म से पहले शाहरुख खान ‘जवान’ में नजर आए थे. इस फिल्म के जरिए भी उन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इससे पहले एक्टर की फिल्म ‘पठान’ ने भी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया था.
ये भी पढ़ें -