IIFA में राजकुमार हिरानी को ‘3 इडियट्स’ के लिए 'बेस्ट डायरेक्टर इन द लास्ट 20 इयर्स' के अवॉर्ड से नवाज़ा गया
राजकुमार हिरानी इस प्यार से काफी खुशी महसूस कर रहे हैं और उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनकी बनाई गई फिल्म ने हकीकत में इतने सारे लोगों को प्रभावित करते हुए उन्हें अपने करियर के लिए खड़े होने का साहस दिया है.
नई दिल्ली: मनोरंजक और संदेश केंद्रित फिल्में बनाने के लिए मशहूर राजकुमार हिरानी निस्संदेह हालिया समय के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं में से एक हैं. हाल ही में आयोजित 'आईफा’ अवॉर्ड्स समारोह ने भी इसे मान्यता दी है और उनकी साल 2009 में आई फिल्म '3 इडियट्स' के लिए फिल्म निर्माता को 'बेस्ट डायरेक्टर इन द लास्ट 20 इयर्स' के अवॉर्ड से नवाज़ा है.
राजकुमार हिरानी इस प्यार से काफी खुशी महसूस कर रहे हैं और उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनकी बनाई गई फिल्म ने हकीकत में इतने सारे लोगों को प्रभावित करते हुए उन्हें अपने करियर के लिए खड़े होने का साहस दिया है.
(तस्वीर: आईफा)आपको बता दें कि 9 साल पहले रिलीज़ हुई ‘3 इडियट्स’ एक ऐसी फिल्म है जो आज भी दर्शकों के दिल को छूने का साहस रखती है और साथ ही साथ दर्शकों को हंसाकर लोटपोट कर देती है. निर्देशक राजकुमार हिरानी ने ये सुनिश्चित किया था कि इस फ़िल्म में दर्शकों द्वारा हर उतार चढ़ाव को महसूस किया जाए, ये ही वजह है कि सालों बाद भी लोगों को फिल्म के सभी सीन और डायलॉग्स याद हैं.
‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और कई अन्य ब्लॉकबस्टर हिट देने वाले राजकुमार राव हाल ही में 'शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में भी शरीक हुए थे, जहां उनकी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म "संजू" की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. आपको बता दें कि ‘3 इडियट्स’ में आमिर खान, करीना कपूर खान, शरमन जोशी और आर माधवन जैसे सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.