Bheed Leaked Online: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म साल 2020 के कोरोनाकाल और इस दौरान लगाए गए लॉकडाउन के खौफनाक मंजर पर बेस्ट है. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म है जिसे हर तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. 'भीड़’ एक हार्ड-हिटिंग फिल्म है जिसमें लॉकडाउन के दौरान माइग्रेंट वर्कर्स की दुर्दशा को पर्दे पर दिखाया गया है. इन सबके बीच फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'भीड़' ऑनलाइन लीक हो गई है.
'भीड़' ऑनलाइन हुई लीक
इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म भी पायरेसी का शिकार हो गई है. अनुभव सिन्हा की 'भीड़' कई टोरेंट साइट्स जैसे फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज और कई दूसरी वेबसाइटों पर फुल एचडी क्वालिटी में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है. गौरतलब है कि पाइरेसी एक बड़ा मुद्दा है जिससे बॉलीवुड फिल्में सालों से जूझ रही हैं. फिल्मों के रिलीज होने के कुछ ही घंटों में ऑनलाइन लीक होने का सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता है. सिर्फ छोटे बजट की फिल्में ही नहीं ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘दृश्यम 2’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ जैसी कई बड़ी फिल्में हाल के दिनों में पायरेसी की चपेट में आई हैं.
‘भीड’ को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मिला खराब रिस्पॉन्स
‘भीड’ की बात करें तो एक सोशल ड्रामा फिल्म है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के अलावा दीया मिर्जा, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, वीरेंद्र सक्सेना और कई दूसरे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म दर्शकों को साल 2020 के उस भयावह लॉकडाउन की याद दिलाती जिसने देश में अचानक एक ठहराव ला दिया था. हालांकि फिल्म के कंटेंट की क्रिटिक्स द्वारा और सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ होने के बावजूद ‘भीड़’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स काफी खराब रहा है.
फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई लाखों में सिमट गई. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भीड़’ अपने रिलीज के पहले दिन महज 15 लाख कारोबार कर पाई जो काफी निराशाजनक है. अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म शनिवार और रविवार पर कितना कारोबार कर पाती है.