Rajkumar Rao Gangs of Wasseypur: राजकुमार राव उन कई एक्टर्स में से एक हैं  जिनकी कल्ट क्लासिक गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक छोटा लेकिन अहम रोल था. फिल्म में राजकुमार ने शमशाद आलम की भूमिका निभाई, फिल्म में एक छोटी सी भूमिका के बावजूद उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा था. हालांकि, एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया था कि शुरुआत में, जब उन्हें पहली बार फिल्म के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था, तो उन्हें लीड रोल्स में से एक प्ले करने के लिए कहा गया था.


अनुराग कश्यप ने बनाई है ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’
बता दें कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में दो पार्ट्स में बनी फिल्म है. फिल्मों में मनोज बाजपेयी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, तिग्मांशु धूलिया, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और पीयूष मिश्रा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म में कई और एक्टर्स के छोटे रोल्स थे. फिल्म में राजकुमार के अलावा जयदीप अहलावत, पंकज त्रिपाठी, विनीत कुमार सिंह, रीमा सेन, जमील खान, विपिन शर्मा और जीशान कादरी भी थे.


राजकुमार को पहले ‘वासेपुर में लीड रोल बताया गया था
नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक वीडियो  शेयर किया है जिसमें कॉमेडियन जाकिर खान राजकुमार राव का इंटरव्यू ले रहे हैं. इसी दौरान ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को लेकर भी बात हुई. जिसके बाद राजकुमार ने कहा, 'एलएसडी देखने के बाद अनुराग सर ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं एक फिल्म बना रहा हूं और आकर मुझसे मिलो. इसलिए जब मैं उनसे मिला, तो बस एक कहानी थी, बल्कि एक स्टोरी का स्ट्रक्चर था. उस समय उन्होंने जो फिल्म सुनाई वह फैसल खान (नवाजुद्दीन) वर्सेज शमशाद आलम (राजकुमार) थी. नवाज़ और मैं वासेपुर गए थे और मेरे पास एक छोटा सा टेप रिकॉर्डर था, जिसे मैं वहां के लोगों को रिकॉर्ड करता था.”


 






रोल छोटा होने के बाद भी की फिल्म
इसके बाद, अनुराग ने राजकुमार से कहा कि वह फिल्म के लिए फॉर्मल स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर रहे हैं. राजकुमार बताते हैं, "अनुराग सर मुझसे फिर मिले और मुझे बताया कि मेरा रोल बहुत छोटा हो गया है. लेकिन मैंने कहा कि कोई बात नहीं सर. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप अभी भी इसे करेंगे और मैंने कहा बिल्कुल. मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिल रहा है. और मुझे खुशी है कि मैंने वास्तव में किया.”


राजुकमार ने कई कमर्शियल हिट फिल्में दी हैं
‘वासेपुर’ में राजकुमार का रोल भले ही छोटा था लेकिन वह नोटिस में आ गए थे. हंसल मेहता ने उन्हें उसी के बेस पर शाहिद में कास्ट किया था. इस फिल्म के लिए राजकुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. इसके बाद एक्टर ने ‘काई पो चे’,’ बरेली की बर्फी’ और ‘स्त्री’ जैसी सफल फिल्में दी. उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ इस शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।


ये भी पढ़ें:-Sambhavna Seth के साथ कॉन्ट्रैक्टर ने की धोखाधड़ी, लाखों रुपये लेकर छोड़ा काम अधूरा, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा