नई दिल्ली: निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म 'स्त्री' ने पहले दिन ही उम्मीद से कहीं ज्यादा 6.82 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सनी, बॉबी और धर्मेंद्र स्टारर 'यमला पगला दीवाना फिर से' के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को कुछ भी नुकसान नहीं हुआ है और यह दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. खास बात यह है कि राजकुमार राव ने इस से अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है. राजकुमार राव की लीड रोल वाली फिल्मों की फेहरिस्त में इस फिल्म ने सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है.





राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म की ओपनिंग मल्टी स्टारर फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' और 'काई पो चे' से भी अधिक हुई है. हालांकि उनकी सोलो फिल्मों की बात करें तो फिल्म 'स्त्री' की कमाई कहीं आगे नज़र आती है.


राजकुमार की टॉप ओपनिंग फिल्मों पर नज़र डालें तो 'स्त्री' ने 6.82 करोड़ रुपये, 'हमारी अधूरी कहानी' 5.04 करोड़ रुपये और 'काई पो चे' ने 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2' ने 2.80 करोड़ रुपये, 'बरेली की बरफी' को 2.42 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. राजकुमार राव ने अधिकतर फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्होंने कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते हैं.


वहीं, उनकी सोलो फिल्मों पर नज़र डाले तो 'न्यूटन' ने 96 लाख रुपए की ओपनिंग हासिल की, हंसल मेहता निर्देशित फिल्म 'ओमेर्टा' को 54 लाख रुपए की शुरुआत मिली थी और 'सिटीलाइट्स' को 80 लाख रुपए की शुरुआत मिली. इस लिहाज़ से 'स्त्री' की पहले दिन की कमाई राजकुमार राव के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है.


'स्त्री' का बजट 20 करोड़ का है. सेटेलाईट, डिजिटल और म्यूजिक राईट्स के ज़रिए यह फिल्म रिलीज से पहले ही अपना पैसा वसूल कर चुकी है. इस फिल्म की बात करें तो इसे 'गो गोवा गॉन' और 'हैप्पी एंडिंग' के लेखक राज और डीके ने लिखा है. फिल्म में राजकुमार के अलावा श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिकाओं में हैं.


यहां देखें फिल्म का गाना...