नई दिल्ली: घायल, घातक, दामिनी, बरसात, खाकी, हल्लाबोल जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके राजकुमार संतोषी को दिल की किसी समस्या के चलते मुम्बई के नानावती अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों ने इस बात की पुष्टी की है.
सीने में दर्द की शिकायत के बाद रात करीब 9 बजे राजकुमार संतोषी को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों को मुताबिक उनकी हालत को देखते हुए उन्हें फिलहाल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. आपको बता दें कि डॉक्टर विवेक मेहान राजकुमार संतोषी का इलाज कर रहे हैं. अस्पताल ने फिलहाल और जानकारी देने से इंकार कर दिया है.
आपको बता दें कि राजकुमार संतोषी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1982 में आई फिल्म 'अर्ध्य सत्य' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने निर्देशक गोविंद निहलानी को असिस्ट किया था.