Rajkummar Rao Patralekha: Roman में हॉलीडे मना रहे राजकुमार राव-पत्रलेखा, कपल की रोमांटिक वीडियो आई सामने
Rajkummar Rao and Patralekha: राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड की खूबसूरत और रोमांटिक जोड़ी है. इन दिनों कपल रोमन में हैं और क्वीलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
Rajkummar Rao and Patralekha Roman Holiday Video: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और एक्ट्रेस पत्रलेखा (Patralekha) पिछले साल शादी के बंधन में बंधे. दोनों बॉलीवुड के खूबसूरत और रोमांटिक कपल के तौर पर जाने जाते हैं. फैंस को भी कपल की जोड़ी खूब पसंद आती है. राजकुमार और पत्रलेखा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसमें दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग और केमिस्ट्री देखने को मिलती है. फिलहाल राजकुमार और पत्रलेखा रोमन (Roman Holiday) में हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
कपल ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की है. इसमें उनके वेकेशन की झलकियां देखी जा सकती है. दोनों खूब इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को राजकुमार और पत्रलेखा दोनों ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- Roman Holiday. साथ ही दिल वाली इमोजी भी शेयर की.
View this post on Instagram
करीब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद राजकुमार और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को शादी की. शादी के दौरान भी राजकुमार ने पत्रलेखा को प्रपोज किया था. इतना ही नहीं सिंदूर लगाने की रस्म में भी राजकुमार ने पत्रलेखा को उनके मांग में सिंदूर भरने के लिए कहा था. दोनों के बीच खूब प्यार और रिस्पेक्ट देखने को मिलता है. इन सभी कारणों से पत्रलेखा और राजकुमार आइडियल कपल बन गए हैं, जो अपनी लव स्टोरी और हैप्पी मैरिड लाइफ से सभी को इंप्रेस करते हैं.
काम के मोर्चे पर बात करें तो राजकुमार राव बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म की स्टोरी चाहे जो भी लेकिन हर फिल्म में राजकुमार की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. वह कॉमेडी से लेकर रोमांटिक और खतरनाक विलेन हर तरह के रोल को बखूबी निभाते हैं. राजकुमार जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म Hit the First Case में नजर आएंगे. हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया है. इसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी. फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Hit Teaser Released: सस्पेंस से भरपूर राजकुमार राव की 'हिट- द फर्स्ट केस' का दमदार टीजर हुआ रिलीज
Hit The First Case: राजकुमार राव की फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज, इंटेस लुक में फैंस को किया इंप्रेस