राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ रीक्रिएट किया DDLJ का आइकॉनिक सीन
वीडियो में राजकुमार राव अपनी लेडी लव पत्रलेखा के साथ 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के क्लाईमेक्स सीन को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं.
लंदन: खुद को शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन बताने वाले अभिनेता राजकुमार राव ने हाल ही में 1995 में आई हिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में सुपरस्टार के आईकॉनिक दृश्य को पत्रलेखा के साथ रीक्रिएट किया.
शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर राजकुमार ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह अपनी लेडी लव और अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के क्लाईमेक्स दृश्य, जिसमें शाहरुख काजोल का इंतजार करते हैं और काजोल अपने पिता (अमरीश पूरी) से जाने की इजाजत मांगती है, को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं.
सफेद टी-शर्ट पहने पत्रलेखा राजकुमार की तरफ दौड़ते नजर आ रही है, जो कभी शाहरुख तो कभी अमरीश पुरी की मिमिक्री करते दिख रहे हैं.
वीडियो के साथ ही राजकुमार ने कैप्शन में लिखा है,"चीजें जो हमने लंदन में की. फन मॉड ऑन. जब हमने 'डीडीएलजे' के अपने पसंदीदा दृश्य को रीक्रिएट किया."
कुछ महीने पहले राजकुमार को फिल्मफेयर अवार्ड 2019 के दौरान शाहरुख खान के साथ लोकप्रिय गाने 'छैय्या छैय्या' पर नृत्य करने का भी मौका मिला था.