मुंबई: फिल्म 'स्त्री' के निर्देशक अमर कौशिक का कहना है कि शूटिंग के समय श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को कई तरह के अजीब अनुभवों का सामना करना पड़ा. मध्य प्रदेश के एक छोटे से कस्बे चंदेरी में रात की शूटिंग के दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने टीम को आगाह किया कि वह रात को इस सड़क पर शूटिंग नहीं करें, लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और रात में शूटिंग चालू रखी. अचानक कई तरह के अजीब वाकये हुए, कैमरे का फोकस पुलर ठीक से काम नहीं कर पा रहा था, बिजली आ-जा रही थी और इसका बल्ब भी दिक्कत दे रहा था.


कौशिक ने कहा, "हमारी शूटिंग के एक दिन पहले कुछ स्थानीय लोग मेरे पास आए और कहा कि हम जिस सड़क की शूटिंग कर रहे हैं, वो हॉन्टेड है और वहां कोई नहीं जाता."


आपको बता दें कि ‘स्त्री’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर के अलावा नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में हैं. इसके अलावा अपारशक्ति खुराना भी इस फिल्म में नज़र आएंगे.


फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है. यही नहीं इसका गाना ‘मिलेगी मिलेगी’ को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 'स्त्री' 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


यहां देखें फिल्म का गाना...