मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव और बोमन ईरानी ने 'मेड इन चाइना' की शूटिंग शुरू कर दी है. इसका निर्देशन 'रॉन्ग साइड राजू' के लिए गुजराती में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके मिखिल मुसाले कर रहे हैं. राजकुमार ने ट्वीट किया, "एक नई शुरुआत. 'मेड इन चाइना' की शूटिंग आज से शुरू. यह 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी."
उनके सह-कलाकार बोमन ने भी फिल्म की शूटिंग के शुरू होने पर ट्वीट किया.
फिल्म एक गुजराती व्यवसायी के सफल उद्यमी बनने की यात्रा पर आधारित है. फिल्म में मोनी रॉय भी प्रमुख भूमिका में हैं. मौनी इससे पहले फिल्म गोल्ड में नज़र आ चुकी है. गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर भी हिट हुई है.
मैडॉक फिल्म्स के बैनर के तले दिनेश विजन फिल्म का निर्माण कर रहे हैं.