Birthday Special: राजकुमार राव का 36वां जन्मदिन आज, गर्लफ्रेंड पत्रलेखा समेत इन सेलेब्स ने दी खास अंदाज में बधाई
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव का आज 36वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनके उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
![Birthday Special: राजकुमार राव का 36वां जन्मदिन आज, गर्लफ्रेंड पत्रलेखा समेत इन सेलेब्स ने दी खास अंदाज में बधाई Rajkummar Rao Birthday Girlfriend patralekhaa wiht many celebs wishes Birthday Special: राजकुमार राव का 36वां जन्मदिन आज, गर्लफ्रेंड पत्रलेखा समेत इन सेलेब्स ने दी खास अंदाज में बधाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/31194106/Rajkummar-Rao.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर राजकुमार राव का आज जन्मदिन है. वह 36 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. पत्रलेखा ने राजकुमार राव की तीन बेहतरीन तस्वीरें भी शेयर की. उन्होंने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"सुंदर दिल वाले सुनहरे लड़के को जन्मदिन की शुभकमानाएं. धन्यवाद ये बताने के लिए की रसोड़े में कौन था. जन्मदिन की शुभकामनाएं राजकुमार राव."
फिल्म्मेकर फराह खान ने भी पत्रलेखा की इस पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "ऑव यह क्या उसका जन्मदिन है!! बताने के लिए धन्यवाद!" इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राजकुमार राव के साथ वाली अपनी एक तस्वीर शेयर की और उन्हें जन्मदिन की शुभमकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभमकामनाएं मेरे प्रिय राजकुमार राव... बहुत सारा प्यार भेज रही हूं जब तक हम मिल सकते हैं."
यहां देखिए पत्रलेखा का इंस्टाग्राम पोस्ट-
फिल्म बरेली की बर्फी में राजकुमार राव के को-स्टार रहे आयुष्मान खुराना ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभमकामनाएं दी. अनुष्का शर्मा ने भी अपना इंस्टा स्टोरी के जिए उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा,"जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सबसे बेहतरीन एक्टर." इसके अलावा फिल्म 'मेड इन चाइना' में उनकी को-स्टार रही मौनी रॉय ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
Happy happiest birthday @RajkummarRao ???????? May you always be blessed with all the love health happiness success, may you continue to set transcendental standards of excellence in everything you do... love & a birthday hug xx pic.twitter.com/bUcwBAkbyR
— Mouni Roy (@Roymouni) August 31, 2020
मौनी रॉय ने दी बधाई
मौनी रॉय ने लिखा,"जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां राजकुमार राव. ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य, प्यार, खुशिया और सफलता दे. उम्मीद करती हूं कि आप जो भी करते हैं उसका एक्सीलेंस स्टैंडर्ड बरकरार रखेंगे. प्यार और जन्मदिन की गले मिलाई." वहीं, फिल्म 'काई पो चो' में उनके को-स्टार रहे अमित साध ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा,"जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं राजू... तुम्हारी कला का इंतजार रहता है और तुम मेरी लाइफ के प्यार हो राजकुमार राव."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)