बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में काफी अच्छे दौर में हैं. हाल ही में दोनों देर रात डिनर डेट पर साथ में स्पॉट हुए. इस दौरान इनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इस दौरान दोनों ही एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले काफी खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रहे थे.


पत्रलेखा हमेशा की अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. ऐसे में इस दौरान भी फैंस के बीच पत्रलेखा के लुक की काफी चर्चा हो रही है. राजकुमार के साथ डिनर डेट पर निकली पत्रलेखा रिप्ड जींस और स्किन फिट टॉप में दिखाई दे रही थीं. इस लुक में पत्रलेखा काफी कूल लग रही थीं. इस दौरान दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे थे.





राजकुमार राव की बात करें तो वो इस दौरान ब्लैक पैंट और टी-शर्ट में कैप लगाए कैजुअल लुक में काफी अच्छे लग रहे थे. आपको बता दें कि पत्रलेखा अक्सर ही अपनी हॉटनेस और बबोल्डनेस को लेकर लाइमलाइट में रहती है. इसके साथ ही फैंस को इन दोनों की बॉन्डिंग भी काफी पसंद है.





कुछ ही दिनों पहले पत्रलेखा ने कहा था कि पुरुषों का घर के कामों में हाथ बंटाना कोई अनोखी बात नहीं है. उनके ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता राजुकमार राव खुशी-खुशी घर के काम में उनकी मदद करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कपड़े धोने पर ध्यान देने के साथ घरेलू कामों में लैंगिक असमानता के बारे में बात की. पत्रलेखा ने कहा कि राजकुमार बेहद सहयोगी हैं.





पत्रलेखा ने कहा, "क्या मजेदार बात है कि मैं एक मातृ-प्रधान समाज से हूं और मुझे एक ब्वॉयफ्रेंड (राजकुमार) मिला, जो हरियाणा से है और उनमें वह सब कुछ है, जो हम वहां के लोगों के बारे में नहीं सुनते. वह मेरे लिए खाना गरम करते हैं, जब हमारी नौकरानी नहीं आती तो वह घर में झाडू लगाते हैं या मेरे कपड़े आयरन करते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि जब हमारे घर के काम की बात आती है, तो उसमें हाथ बंटाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए."