Rajkummar Rao और पत्रलेखा ने 'गागा' की मौत पर जताया दुख, बोले- 'तुम हमेशा हमारे सबसे प्यारे बच्चे रहोगे'
Rajkummar Rao Mourns: राजकुमार राव और पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दुख भरी खबर सुनाई है. उन्होंने अपने पेट 'गागा' के जाने का अफसोस जताया है.
![Rajkummar Rao और पत्रलेखा ने 'गागा' की मौत पर जताया दुख, बोले- 'तुम हमेशा हमारे सबसे प्यारे बच्चे रहोगे' Rajkummar Rao Patralekhaa mourn on pet doggy gaga loss know what they shared Rajkummar Rao और पत्रलेखा ने 'गागा' की मौत पर जताया दुख, बोले- 'तुम हमेशा हमारे सबसे प्यारे बच्चे रहोगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/449b76a2db46b90cef0a25f9969dca381728317943381920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajkummar Rao Post on His Pet: बॉलीवुड कपल राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर अपने डॉगी 'गागा' की फोटो शेयर कर दुख जताया है. जो अब इस दुनिया में नहीं है. इस पोस्ट में वह अपने पेट को “एंकर और बेबी” से कहकर बुला रहे हैं.
इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पेट गागा के साथ बिताए कई पलों और तस्वीरों को दिखाया है. तस्वीरों में गागा हेयर क्लिप के साथ बेहद प्यारी लग रही है, एक्टर उन्हें प्यार से अपनी बाहों में पकड़े हुए हैं और अपने इस प्यारे दोस्त के साथ खेल भी रहे हैं.
View this post on Instagram
क्या लिखा है पोस्ट में?
उन्होंने इस पोस्ट में कैप्शन दिया, "गागा, हमारी परी, हमारी एंकर, हमारी बच्ची... सबसे खूबसूरत सालों के लिए तुम्हारा शुक्रिया. तुमने हमें खुशियों और गहरे दुखों,उदासी और हंसी के बीच गाइड किया. हमारा ख्याल रखने के लिए तुम्हारा शुक्रिया."
कैप्शन में उन्होंने आगे लिखा, "मम्मी पापा आपको सबसे ज्यादा याद करेंगे. प्लीज हर लाइफ में हमसे मिलते रहना. तुम हमेशा हमारे सबसे प्यारे बच्चे रहोगे. हम तुमसे प्यार करते हैं. ओम शांति."
सेलेब्स ने जताया शोक
बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने उनके डागी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "ओह नहीं. सुनकर दुख हुआ... आप दोनों को ढेर सारा प्यार." इसके अलावा, प्राची देसाई, ताहिरा कश्यप, भूमि पेडनेकर, गौहर खान और सोहा अली खान जैसे कई सेलेब्स ने दुख जताया है.
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म
बता दें कि राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” में दिखाई देंगे. इस फिल्म में मल्लिका शेरावत, राकेश बेदी और विजय राज भी हैं.
इस फिल्म में एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई गई है जो अपनी पहली रात को यादगार के तौर पर फिल्माने का फैसला करते हैं. लेकिन वीडियो की सीडी चोरी हो जाने पर दोनों परेशान हो जाते हैं.
हाल ही में आई राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने अगस्त में अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मालिक' से पहला लुक साझा किया था, जिसका निर्देशन पुलकित कर रहे हैं, उन्होंने इससे पहले 'डेढ़ बीघा जमीन', 'बोस: डेड/अलाइव' और 'भक्षक' का निर्देशन किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)