Rajkummar Rao Patralekhaa Wedding Reception: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद चंडीगढ़ में ही कपल ने एक रिसेप्शन पार्टी में सेलिब्रेशन किया. इस रिसेप्शन पार्टी की एक प्यारी तस्वीर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट के जरिए शेयर कर कपल को बधाईयां दी हैं. शादी के बाद रिसेप्शन की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई है.
तस्वीर के सामने आते ही पत्रलेखा का लुक भी खूब सुर्खियों में हैं. पत्रलेखा के इस लुक को देखते ही हर किसी को दीपिका पादुकोण का रिसेप्शन लुक याद आ रहा है. दोनों ने ही सिल्क साड़ी और हैवी चोकर नेकलेस में अपने रिसेप्शन के लुक को कंपलीट किया था. इसके साथ ही मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी से लेकर हेयरस्टाइल तक दोनों का लुक एकदम एक जैसा ही दिख रहा है. यहां देखिए दोनों का लुक:
ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने लिखा, "चंडीगढ़ में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद और सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं."
इसके साथ ही अपनी शादी का एलान करते हुए पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि मैंने आज शादी कर ली है. मेरा प्रेमी, मेरा क्राइम पार्टनर, मेरा परिवार, मेरी आत्मा साथी ... पिछले 11 वर्षों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है!
वहीं राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार, अपनी सबकुछ से आज शादी कर ली. आज मेरे लिए आपके पति कहे जाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है पत्रलेखा. हमेशा के लिए... और उसके बाद भी...''
आपको बता दें कि दोनों ने शनिवार को चंडीगढ़ में सगाई की थी. साल 2010 से साथ नजर आ रहे राव और पत्रलेखा ने न्यू चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिज़ॉर्ट में एक पार्टी दी. इस पार्टी में फिल्मकार फराह खान और अभिनेता साकिब सलीम के अलावा उनके कुछ बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: