Monica O My Darling: सस्पेंस थ्रिलर से भरा राजकुमार राव की फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त, जानें क्या है फिल्म की कहानी?
Rajkummar Rao's Film Trailer: राजकुमार राव इस समय अपनी फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग के लिए चर्चा में हैं, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म की कहानी क्या है, चलिए बताते हैं आपको.

Monica Oh My Darling Trailer: साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. साल के 10 महीने बीत चुके हैं और अब तक कुछ ही गिनी चुनी फिल्में हिट का तमगा हासिल कर पाई हैं. हालांकि, अच्छी फिल्मों की कमी को देखते हुए 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' शायद इस ट्रैक को बदल सकती हैं. कुछ समय पहले ही इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. चलिए बताते हैं फिल्म के बारे में विस्तार से...
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ (Monica Oh My Darling) को लेकर काफी समय से चर्चाओं में बने हुए है. वह हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. वह सोशल मीडिया के जरिए अब तक अपनी आने वाली इस फिल्म से जुड़ी हर जानकारी फैंस के साथ शेयर करते आए हैं और अब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो गया है.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
बीते 30 अक्टूबर को रिलीज हुए ट्रेलर में देखा जा सकता है कि राजकुमार राव, हुमा कुरैशी के जाल में फंस जाते हैं और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं. तभी सिकंदर खेर उन्हें इन मुश्किलों से बाहर निकलने के लिए एक हत्या करने की सलाह देते हैं. वहीं, राधिका आप्टे पुलिस ऑफिसर के किरदार में अलग स्टाइल में केस सुलझाती नजर आईं. ट्रेलर में अभिनेता द्वारा लाश को ठिकाने लगाते भी देखा जा सकता है. फिल्म की कहानी में खून-खराबे के साथ-साथ कॉमेडी भी दिख रही है.
क्या है फिल्म की कहानी?
आपने अगर साल 2018 में आई आयुष्मान खुराना की अंधाधुन देखी होगी तो इस फिल्म की कहानी को आप समझ सकते हैं. इस फिल्म का निर्देशन करने वाले वासन बाला एक बार फिर कॉमेडी प्लस सीरियस मर्डर मिस्ट्री लेकर आ रहे हैं. फिल्म में राजकुमार राव मिस्टर जयंत का किरदार निभा रहे हैं, जो कि मोनिका के चंगुल से बाहर आने की जद्दोजहत में दिखा है. बता दें कि 'मोनिका ओ माई डार्लिंग’ रातों रात करोड़पति बनने की जुगाड़ में लगे एक युवक की कहानी है.
फिल्म में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे और सिकंदर खेर के अलावा भगवती पेरुमल, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल, और जैन मैरी खान जैसे कलाकार भी हैं. 'मोनिका, ओ माई डार्लिंग' को 11 नवंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Hrithik Roshan ने अली फजल को गले लगाकर दी बधाई, एक्टर ने शेयर की वीडियो स्लाइड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

