Rajkumaar Rao Debut Film Fees: राजकुमार राव इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज़, ‘स्त्री 2’  की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. ये हॉरर कॉमेडी फिल्म देश और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म रिलीज के 9 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. इन सबके बीच हाल ही में राजकुमार राव ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिन और संघर्ष के बारे में बात की.


राजकुमार राव को कैसे मिली थी LSD
राज शमानी के पॉडकास्ट पर  राजकुमार राव ने बताया कि उन्हें दिबाकर बनर्जी की क्राइम ड्रामा, ‘एलएसडी’ कैसे मिली थी. उन्होंने कहा कि वह फिल्म का एड देखने के बाद डायरेक्टर के ऑफिस गए थे और उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर अतुल मोंगिया से मिलने के लिए कहा गया था. अतुल का नंबर मिलने के बाद जब उन्होंने फोन किया, तो उनसे तस्वीरें भेजने के लिए कहा गया. राजकुमार ऑडिशन के लिए आने से पहले कई बार तस्वीरें भेज चुके थे.


राजकुमार ने शेयर किया कि उन्होंने ऑडिशन के लिए दी गई डिटेल के कारण कुछ अजीब से कपड़े पहने थे, और किसी ने उनसे कह भी दिया कि उन्होंने किस तरह के कपड़े पहने है. इससे उन्हें विश्वास हो गया कि यह मौका उनके हाथ से निकल गया, लेकिन ऐसा नहीं था. राजकुमार ने आगे बताया, "मैंने ऑडिशन दिया और तीन या चार दिन बाद मुझे फोन आया, 'दिबाकर को आपका ऑडिशन पसंद आया है. लेकिन आपको अपने चेहरे से वजन कम करना होगा.' मैंने कहा, 'हां, मैं यह करूंगा.' एक हफ्ते में मेरा काफी वजन कम हो गया. मैंने बहुत दौड़ लगाई. मैं दूसरे और तीसरे राउंड के लिए वापस आया. आखिरकार, मुझे फोन आया जिसका सभी को इंतजार था, 'बधाई हो, आप दिबाकर की अगली फिल्म में लीड रोल में हैं.'


 






डेब्यू फिल्म के लिए कितनी मिली थी फीस?
राजकुमार राव ने आगे बताया कि उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म के लिए ज्यादा पैसे नहीं मिले थे, लेकिन वह आभारी थे क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने का मौका मिला था. राजकुमार राव ने कहा, "मैं ऐसा कह रहा था, 'भगवान का शुक्र है. मुझे एक शुरुआत मिल गई. बेशक, इससे मुझे कोई पैसा नहीं मिला. मुझे पहली फिल्म के लिए 11000 रुपये मिले थे. लेकिन यह पैसे के लिए नहीं था, काम जरूरी था."


राजकुमार राव प्रोफेशनल फ्रंट
राजकुमार राव ने अपने अब तक के करियर में कई पॉपुलर और हिट फिल्मों में काम किया है. साल 2024 में, ही अब तक उनकी तीन फिल्में श्रीकांत, मिस्टर एंड मिसेज माही और स्त्री 2 रिलीज हो चुकी हैं. फिलहाल स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है और छप्परफाड़ कमाई भी कर रही है. इन सबके , 39 साल के एक्टर के पास फिलहाल ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘भूल चुक माफ हैं’.


ये भी पढ़ें:-Stree 2 Box Office Collection Day 9: ‘स्त्री 2’ का जलवा बरकरार, नौंवे दिन का कारोबार भी रहा शानदार