Rajkummar Rao First Paycheck: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग (Monica, O My Darling)' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म इसी शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. हाल में एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली सैलरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
मामूली डांस टीचर थे राजकुमार राव
राजकुमार राव आज एक सक्सेजफुल फिल्म स्टार हैं, जो अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों रुपये फीस चार्ज करते हैं, लेकिन फिल्मी दुनिया में आने से पहले राजकुमार एक मिडिल क्लास फैमिली में पले-बढ़े हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पहली कमाई के बारे में बात की. ये बात तब की है जब राजकुमार एक्टिंग फील्ड में आने से पहले एक मामूली डांस टीचर हुआ करते थे.
8वीं क्लास से शुरू किया पैसे कमाना
हरियाणा के गुरुग्राम में पले-बढ़े राजकुमार अपने स्कूल में स्पोर्ट और डांसिंग में पार्टिसिपेट करते थे. नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, उन्होंने कॉमेडियन जाकिर खान से अपनी पहली सैलरी के बारे में बताया, "मुझे अभी भी याद है कि मैं मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो करता था, मैं नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीता था लेकिन तभी कहीं न कहीं मेरी जिंदगी में डांस भी आ गया था. हमारा एक ग्रुप था और हम स्टेज पर परफॉर्म करते थे, फिर मैंने डांस ट्यूशन देना शुरू किया. मेरी पहली कमाई आठवीं क्लास में हुई थी, जब मैं एक छोटी बच्ची को उसके घर पर जाकर डांस सिखाता था. डांस टीचर की फीस के तौर 300 रुपये मिलते थे."
एक्टर ने 300 रुपये का क्या किया?
आज एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ फीस लेने वाले राजकुमार ने अपना करियर का सफर मात्र 300 रुपये से शुरू किया है. इतना ही नहीं राजकुमार ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी पहली कमाई के पैसों से क्या किया ?
मां-बाप के लिए खरीदा घर का सामान
राजकुमार ने खुलासा किया. “जब मैंने अपने पहले 300 कमाए, तो मैंने उससे घर के लिए किराने का सामान खरीदा. मैंने दाल, चावल, चीनी जैसी सारी चीजें थोड़ी-थोड़ी खरीदी, फिर, मैं घर गया और इसे (अपने मां-पापा) दे दिया. आप जीवन में कितना भी कमा लें या कमा लें, लेकिन ये फीलिंग कभी वापस नहीं आएगी, आप किसी चाहें किसी को जो चाहें गिफ्ट दें दें लेकिन 300 रुपये का सामान अपनी मां को देना एक बहुत खूबसूरत अहसास था."
यह भी पढ़ें- फ्लॉप होती हिंदी फिल्मों पर बोले Akshay Kumar, कहां- 'अब कम कर दूंगा अपनी फीस...'