शाहनाज गिल जैसी 'स्वीट-सुंदर' बेटी चाहते हैं Rajkumar Rao....बेबी प्लानिंग को लेकर किया खुलासा
Rajkumar Rao-Shehnaz Gill Chat Show: हाल में राजकुमार राव शहनाज गिल के चैट शो में सबसे पहले मेहमान बनकर शामिल हुए थे. शहनाज ने एक्टर से फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल पूछे.
![शाहनाज गिल जैसी 'स्वीट-सुंदर' बेटी चाहते हैं Rajkumar Rao....बेबी प्लानिंग को लेकर किया खुलासा rajkummar rao spoke on family planning actor wanted a baby girl like shehnaz gill watch video शाहनाज गिल जैसी 'स्वीट-सुंदर' बेटी चाहते हैं Rajkumar Rao....बेबी प्लानिंग को लेकर किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/5cbdd3755f79d89d6f0967008fb5635e1668364229161505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajkumar Rao Baby Planning: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इस बीच राजकुमार पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शहनाज गिल के चैट शो में शामिल हुए.
शहनाज ने बेबी प्लानिंग पर पूछा सवाल
शाहनाज गिल ने अपना चैट शो 'देसी वाइब्स (Desi Vibes)' शुरू किया है जिसमें उन्होंने सबसे पहले मेहमान राजकुमार राव से खुलकर बातें की. यहां शहनाज ने अपने पहले सेलिब्रिटी गेस्ट के साथ खूब मस्ती की. बातों-बातों में शहनाज ने राजकुमार से उनकी फैमिली प्लानिंग का भी खुलासा करवा लिया. शहनाज ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के पेरेंट बनने का जिक्र करते हुए राजकुमार से पूछा कि आखिर पिता बनने को लेकर उनकी क्या राय है? शहनाज ने कहा, "तो आप कब बेबी कर रहे हो?"
शहनाज जैसी बेटी चाहता हूं
शहनाज का सवाल सुनकर पहले तो राजकुमार हंस पड़े फिर बोले, "मैं कब बेबी कर रहा हूं? ये तो मेरे घर वाले भी नहीं पूछते.” उन्होंने आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस बारे में नहीं सोचा है. मुझे बस ऐसा लगता है कि मैं खुद अभी एक छोटा बच्चा हूं.” ये सुनकर शहनाज़ ने कहा, "अच्छा ठीक है जब मन करे तब कर लेना." शहनाज को बीच में रोकते ही राजकुमार बोल पड़े कि उन्हें शहनाज जैसी बेटी चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर मेरी एक बच्ची होती है, तो मैं चाहता हूं कि वह आपके जैसी हो, स्वीट सिंपल, सुंदर और टैलेंटेड.”
View this post on Instagram
शहनाज गिल का सपना हुआ पूरा
इससे पपहले शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर नए चैट शो की घोषणा की थी. उन्होंने राजकुमार के साथ काम करने को एक सपना सच होने जैसा बताया था. एक्ट्रेस ने लिखा, “सपने सच होते हैं... और आज एक ऐसा पल ऐसा था जब मैंने जो सोचा था वो सच हो गया. मैं हमेशा से बेहद टेलेंटेड एक्टर राजकुमार राव के साथ काम करना चाहती थी और आज मैंने उनके साथ अपने पहले चैट शो - 'देसी वाइब्स विद शहनाज़ गिल' गेस्ट के तौर पर शूटिंग की. मैं सचमुच सातवें आसमान पर हूं. राजकुमार राव मेरी रिक्वेस्ट को मानने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आप जानते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं."
यह भी पढ़ें- 'शादी के बाद आदमी सतसंग ही करता है...' मैरिड लाइफ पर कुछ ऐसा बोले 'दृश्यम-2' एक्टर अजय देवगन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)