(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ब्रिसबेन के बाद एशिया पेसेफिक स्क्रीन अवॉर्ड में छाई राजकुमार राव की 'न्यूटन', मिले दो अवार्ड
22 सितंबर को रिलीज हुई डायरेक्टर अमित मसुरकार की इस फिल्म ने ब्रिसबेन में एशिया पेसेफिक स्क्रीन अवॉर्ड में दो अवार्ड अपने नाम कर लिए हैं.
मुंबई: राजकुमार राव काफी समय से अपनी फिल्म 'न्यूटन' को लेकर स्पॉटलाइट में बने हुए हैं. जब से फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है राजकुमार राव का स्टारडम भी काफी बढ़ गया है. इसके साथ ही उनके करियर ने काफी रफ्तार पकड़ ली है.
22 सितंबर को रिलीज हुई डायरेक्टर अमित मसुरकार की इस फिल्म को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और हांगकांग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड मिल चुका है। इसके साथ ही अब इस फिल्म को ब्रिसबेन में एशिया पेसेफिक स्क्रीन अवॉर्ड में दो अवार्ड अपने नाम कर लिए हैं.
इन अवार्ड की बात करें तो पहला अवार्ड राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर का मिला है. इसके साथ ही बेस्ट स्क्रीन प्ले का अवॉर्ड डायरेक्ट अमित और मयंक तिवारी को मिला है.#Newton won just won Best Actor (@RajkummarRao) and Screenplay (@mayankis & @Amit_Masurkar) at the Asia Pacific Screen Awards. Congrats to the team! @ManMundra @aanandlrai @ErosNow @DrishyamFilms
— KULDEEP RAGHAV (@kuldeepraghavv) November 23, 2017
Won the best actor award at the most prestigious #APSA2017 (Asia Pacific Screen Awards). Thank you Maa. Thank u team #Newton. Don’t stop chasing your dreams because they really do come true. pic.twitter.com/4GPRqRHyd1 — Rajkummar Rao (@RajkummarRao) November 23, 2017
'न्यूटन' के बाद फिलहाल राजकुमार राव की झोली में जिनमें ''शिमला मिर्ची'', ''अमी शायरा बानो'', ''फन्ने खां'', ''लव सोनिया'', ''5 वेडिंग्स'', ''ओमेत्रा'' शामिल हैं। फिल्म 'न्यूटन' की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई अपने नाम कर ली है जबकि इसका बजजट महज 9 करोड़ रुपए था.