राजकुमार राव ने शुरू की ‘फन्ने खां’ की शूटिंग
अनिल कपूर के साथ काम करने के उत्साह को साझा करने के लिए राव ने ट्विटर का सहारा लिया.
![राजकुमार राव ने शुरू की ‘फन्ने खां’ की शूटिंग Rajkummar Rao Starts Shooting For Fanney Khan राजकुमार राव ने शुरू की ‘फन्ने खां’ की शूटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/03115755/RAJKUMARRAO.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: चौतरफा प्रशंसा बटोरने वाली अपनी फिल्म “न्यूटन” की सफलता से अभिभूत अभिनेता राजकुमार राव ने अब अगली फिल्म “फन्ने खां” की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
अनिल कपूर के साथ काम करने के उत्साह को साझा करने के लिए राव ने ट्विटर का सहारा लिया.
Day 1 on the sets of #FanneyKhan with wonderful @AnilKapoor sir. Brilliant energy on set. pic.twitter.com/HhDXqBO31X
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) October 3, 2017
उन्होंने क्लैपबोर्ड की तस्वीर के साथ लिखा, “# फन्नेखां के सेट पर अद्भुत @अनिलकपूर सर के साथ पहला दिन. सेट पर जबरदस्त एनर्जी है.” राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्मित इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगी.
“फन्ने खां” ऑस्कर में नामित हुई डच फिल्म “एवरीबॅडी इज फेमस” की अधिकारिक रीमेक है. फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)