Rajkummar Rao को पहली सैलरी कितनी मिली थी? 'स्त्री 2' एक्टर ने किया खुलासा, बोले- 'मैंने तनख्वाह से ग्रॉसरी खरीदी थी'
Rajkummar Rao: राजकुमार राव आज बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया.
Rajkummar Rao On His First Salary: राजकुमार राव बॉलीवुड के उन आउटसाइडर्स में से एक हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है. राजकुमार ने 2010 की फिल्म, ‘लव सेक्स और धोखा’ से डेब्यू किया था और फिर उन्होंने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपनी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है और वे दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं.
राजकुमार ने ‘स्त्री’,’ क्वीन’, ‘न्यूटन’, ‘शाहिद’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘बधाई दो’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अब वे ‘स्त्री 2’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं. इन सबके बीच एक लेटेस्ट इंटरव्य में एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी और उन्होंने इसे कैसे खर्च किया था.
श्रद्धा कपूर ने अपनी पहली सैलरी का क्या किया था?
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘स्त्री 2’ का खूब प्रमोशन किया है हाल ही में, ये दोनों आपका अपना जाकिर के एक एपिसोड में शामिल हुए थे. इस दौरान राजकुमार ने अपनी प्रोफेशनल जर्नी के बारे में बताया. दोनों एक्टर से ये भी पूछा गया था कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी कितनी कमाई और उसे कैसे खर्च किया. इस सवाल के जवाब में श्रद्धा ने बताया था कि उन्होंने अमेरिका में एक कॉफी शॉप में काम करके 40 अमेरिकी डॉलर कमाए और इसे खाना खरीदने में खर्च किया. हालांकि, राजकुमार के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया.
राजकुमार राव को पहली सैलरी कितनी मिली थी?
दरअसल राजकुमार राव ने अपनी पहली सैलरी से जुड़ी एक इमोशनल स्टोरी शेयर की .उन्होंने 7 साल की बच्ची को डांस सिखाने का काम किया था और 300 रुपये कमाए थे. राजकुमार राव ने बताया, "मैं हाई स्कूल में था जब मैं एक 7 साल की लड़की को उसके घर पर डांस सिखाने जाता था, मुझे उसे ट्रेंड करने के लिए 300 रुपये मिलते थे. पहली बार जब मुझे अपना पहली सैलरी मिली तो मुझे लगता है कि यह 50 रुपये के 6 नोट थे.”
राजकुमार राव को पहली सैलरी से क्या किया था?
एक्टर ने आगे कहा, “ मैं बहुत खुश था क्योंकि उन दिनों मेरे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. मैंने अपनी पहली तनख्वाह का इस्तेमाल किराने का सामान खरीदने में किया. और सब कुछ खरीदने के बाद मेरे पास कुछ पैसे बचे तो मैंने देसी घी खरीद लिया. यह बहुत बड़ी बात थी. हमारी रोटियों पर घी होना चाहिए."
View this post on Instagram
राजकुमार राव ने खूब किया संघर्ष
कुछ महीने पहले राजकुमार राव रणवीर अल्लाबादिया के पॉडकास्ट पर नजर आए थे. शो में उन्होंने मुंबई में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया जब वह एफटीआईआई में एक्टिंग की पढ़ाई कर रहे थे. राजकुमार ने कहा था, "मेरी मां ने मेरा बहुत सपोर्ट किया और जब मेरे पास पैसे खत्म हो जाते थे, तो वह अरेंजमेंट करके भेज देती थीं. मुझे याद है कि एक बार मेरे अकाउंट में केवल 18 रुपये बचे थे और वह भी मुंबई जैसे शहर में. हम तीनों एक ही फ्लैट में रहते थे और मैं लंच नहीं करता था और लंच के लिए एक पार्ले जी और फ्रूटी पीता था. उस समय मेरे लंच की कीमत 4 रुपये थी. हमारे बहुत सारे सीनियर और जूनियर यहाँ रहते हैं, तो, आप किसी को भी फोन करके पूछ सकते हैं कि वे रात के खाने में क्या बना रहे हैं और क्या आप आ सकते हैं."
राजकुमार राव वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव आखिरी बार फिल्म ‘श्रीकांत’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आए थे. अब एक्टर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में राजकुमार के अलावा श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी सहित कई कलाकार हैं. अभिनेता की झोली में एक फिल्म, भूल चुक माफ़ भी है.