मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ का बर्लिन फैशन फिल्म महोत्सव 2017 में वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म का निर्देशन अमित मासुरकर ने किया है.
फिल्म ‘अलीगढ़’ के 32 साल के अभिनेता ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इसकी सूचना शेयर की. राजकुमार राव ने ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा, ‘‘यह सूचना साझा करते हुए बहुत खुश हूं कि हमारी फिल्म ‘न्यूटन’ का वर्ल्ड प्रीमियर बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव के दौरान किया जाएगा. फिल्म की पूरी टीम को बधाई.’’
67वां बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 9 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा. इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ काम करने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म को वास्तव में बहुत अच्छे तरीके से बनाया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक खास फिल्म है. हम सबने वास्तव में इसके लिए कड़ी मेहनत की. मेरा किरदार राजकुमार राव के समानांतर है. हम बर्लिन में इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर बहुत उत्साहित हैं.’’