एक्सप्लोरर
Advertisement
इसलिए कभी फिल्मों में विलेन के हाथों नहीं मरते रजनीकांत, आज मना रहे हैं अपना 67वां जन्मदिन
सुपर स्टार रजनीकांत आज 67 वर्ष के हो गए, उनके प्रशंसक उनका जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता के पब्लिसिटी मैनेजर के मुताबिक रजनीकांत शहर में नहीं है.
नई दिल्ली: सुपर स्टार रजनीकांत आज 67 वर्ष के हो गए, उनके प्रशंसक उनका जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता के पब्लिसिटी मैनेजर के मुताबिक रजनीकांत शहर में नहीं है.
रजनीकांत के उत्साहित प्रशंसक प्रार्थनाएं करके अभिनेता की सालगिरह मना रहे हैं. कई प्रशंसक उनकी एक झलक पाने की उम्मीद के साथ शहर का रुख कर रहे हैं, लेकिन रजनीकांत ‘काला-कारीकलां’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसे 2016 में आई हिट फिल्म ‘काबली’ का सीक्वल बताया जा रहा है.
रजनीकांत के दामाद अभिनेता धनुष ने फिल्म का दूसरा लुक जारी करने का एलान किया जो संयोगवश रजनीकांत के जन्मदिन के दिन पड़ा. तस्वीर में रजनीकांत काला चश्मा और काली कमीज पहने दिख रहे हैं. फिल्म के निर्माता धनुष हैं.
अपशगुन के डर से फिल्म में कभी नहीं मरे रजनीकांत तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को अक्सर में फिल्मों में एक दमदार भूमिकाएं निभाते नजर आते हैं. फिल्मों में रजनीकांत को केवल इसलिए मृत नहीं दिखाया जाता क्योंकि निर्देशकों को लगता है ऐसा करने से अपशगुन होगा और फिल्म फ्लॉप होने का रिस्क होता है. कुछ खास बातेंHere you go !! The king of style ???? our Superstar’s “kaalaa” 2nd look. #theswagofsuperstar #kaalaa #happybirthdaythalaiva pic.twitter.com/TuuA8mx2vT
— Dhanush (@dhanushkraja) December 11, 2017
- बहुत कम लोग जानते हैं कि सबके चहिते रजनीकांत किसके फैन हैं. फिल्म इंस्ट्री में रजनीकांत, कमल हासन के काम को खासा सराहते हैं. वहीं, अभिनेत्रियों में रजनीकांत को रेखा और हेमा मालिनी का काम बेहद पसंद है.
- रजनीकांत फिल्मों में आने से पहले आर्थिक तंगी से गुजरे हैं, शुरुआती समय में उन्होंने बेंगलूरू ट्रांसपोर्ट सर्विस में बतौर कंडेक्टर काम किया था.
- रजनीकांत ने अपने खास दोस्त और पसंदीदा अभिनेता कमल हासन के साथ करीब 18 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों के रिमेक में भी काम किया है.
- रजनीकांत की पहली फिल्म 1975 में आई 'अपूर्वा रागंगल' से थी, जो कि एक तमिल फिल्म थी. इस फिल्म में वे छोटी भूमिका में थे.
- जनीकांत को एक्टिंग का शौक रामकृष्ण परमहंस मिशन मठ से शुरू हुआ. बचपन में उन्होंने 'एकलव्य' नामक एक नाटक हिस्सा लिया था जिसके बाद उनकी थिएटर में दिलचस्पी पैदा हो गई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion