अभिनेता-राजनेता रजनीकांत ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए स्टेला मैरीस कॉलेज में स्थापित मतदान केंद्र में वोट डाला. वहीं, अभिनेता अजीत ने यहां थिरुवंमियुर स्थित अपने घर के पास ही बने मतदान केंद्र पर वोट डाला.


अभिनेता से नेता बने मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन ने यहां के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया.





पिता और बेटी यहां करीब 8 बजे पहुंचे और लाईन में खड़े होने के बाद मतदान किया. इस केंद्र के एक मतदाता बूथ में तकनीकी समस्या की वजह से मतदान सुबह करीब 7.55 मिनट पर शुरू हुआ.





इसके साथ ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने अपना वोट का निशान दिखाते हुए मीडिया से भी बातचीत की.