चेन्नई : हिंदू मक्कल काची के अध्यक्ष अर्जुन संपत ने सोमवार को कहा कि उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत से राजनीति में आने का आग्रह किया और उन्होंने उनसे कहा कि वह इसके लिए तैयारी कर रहे हैं.
रजनीकांत (67) के साथ उनके आवास पर एक घंटे बातचीत के बाद संपत ने संवाददाताओं से कहा, "रजनीकांत सर तमिलनाडु को पांच दशकों के द्रविड़ शासन से मुक्ति दिलाएंगे."
उन्होंने कहा कि 'कबाली' के अभिनेता को अच्छी तरह पता है कि व्यवस्था भ्रष्ट है. संपत ने कहा, "हमने उनसे आग्रह किया कि वह वैकल्पिक राजनीति का अगुआ बनें. जब हमने उनसे राजनीति में आने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वह इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि तमिलनाडु के लोगों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया तो उन्हें अपराध बोध महसूस होगा."
रजनीकांत ने आगे कहा कि वह तभी राजनीति में आएंगे, जब उन्हें लगेगा कि वह हिमालयी और मैदानी नदियों को आपस में जोड़कर एक राष्ट्रीय ग्रिड बनाने का अपना सपना साकार कर सकते हैं. संपत ने यह भी कहा कि रजनीकांत ने अध्यात्म के बारे में भी बात की.
'राजनीति में आने की तैयारी में रजनीकांत'
एजेंसी
Updated at:
19 Jun 2017 11:24 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -