चेन्नई: तमाम विवादों के बाद आखिरकार आज सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. चेन्नई में सुबह चार बजे पहला शो शुरु हुआ. फिल्म का पहला शो देखने के लिए सुबह तीन बजे से ही सिनेमा घरों के सामने भीड़ जुटनी शुरु हो गई थी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कल फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

रजनीकांत के दामाद धनुष की कंपनी वण्डरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के इस फिल्म का प्रोडक्शन किया है. फिल्म के निर्देशक पा रंजीत हैं. इस फिल्म का प्रदर्शन पहले स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है. सिर्फ चेन्नई में ही नहीं मुंबई में भी रजनीकांत के फैन्स सुबह ही फिल्म देखने थियेटर पहुंच गए.


इस मामले में संक्षिप्त सुनवाई के दौरान राजशेखरन के वकील ने आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता के पास इस फिल्म के कापीराइट थे और फिल्म निर्माता ने फिल्म बनाने से पहले इसकी अनुमति नहीं ली थी. राजशेखरन का दावा था कि फिल्म की कहानी, गीत और दृश्य उनका काम था और उनकी इजाजत के बिना ही इन्हें फिल्म में इस्तेमाल किया गया है.

फिल्म ‘काला’ का  ट्रेलर पिछले महीने 27 तारीख को रिलीज हुआ था. फिल्म की ट्रेलर रजनीकांत के फैंस को खूब पसंद आया है. फिल्म में रजनीकांत करप्शन से लड़ते नज़र आएंगे. फिल्म में हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी हैं. नाना पाटेकर ने इस फिल्म में कद्दावर नेता की भूमिका निभाई है.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-