Rajpal Yadav: प्रयागराज (Prayagraj)के कटरा इलाके में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग के दौरान स्कूटर पर सवार एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने एक छात्र को टक्कर मार दी. वही छात्रा ने शूटिंग टीम पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए घटना की शिकायत कर्नलगंज पुलिस को दी है और एक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि छात्र सहित कुछ लोगों ने जिला प्रशासन की अनुमति से चल रही शूटिंग में बाधा डालने की कोशिश की.
अधिकारी पुलिस ने कही ये बात
इस मामले पर कर्नलगंज थाने के स्टेशन हाउस अधिकारी राम मोहन राय (Ram Mohan Roy) ने कहा कि, 'एक्टर जिस स्कूटर को चला रहे थे वो स्कूटर काफी पुराना था.' जिसके बाद उन्होंने कहा कि, 'क्लच का तार टूटने के बाद एक्टर ने अपना नियंत्रण खो दिया और छात्र को टक्कर मार दी.' जिसके बाद अधिकारी पुलिस ने आगे कहा कि छात्र को कोई चोट नहीं आई है, हालांकि आगे की जांच- पड़ताल की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
न्यूज एजेंसी के अनुसार
आईएएनएस (IANS)के रिपोर्ट्स के अनुसार , कॉमेडियन राजपाल यादव (Comedian Rajpal Yadav)और उनकी टीम ने सुबह लक्ष्मी टॉकीज चौराहे के पास अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू की. फिल्म में एक फायरिंग सीन था जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा उस जगह मौजूद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए थें.
घायल छात्र का नाम बालाजी है
वहीं फिल्म की दूसरा सीन शूट करने के लिए पूरी टीम बैंक रोड की ओर बढ़ी, जहां राजपाल यादव को स्कूटर चलाते हुए सीन शूट करना था और उस सीन की शूट किया जा रहा था, उसी दौरान एक्टर के स्कूटर का क्लच तार टूटने के वजह से सलोरी इलाके में रहने वाले बालाजी (Balaji) नामक छात्र को टक्कर मार दी, जो कंपटीशन परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़े:Dilip Kumar ने 55 साल के फिल्मी करियर में दी 57 फिल्में की, ये था सक्सेस रेट