OTT प्लेटफॉर्म के लिए खुद को फिट नहीं मानते हैं राजपाल यादव, कहा- मुझे पर्दे पर गालियां देना पसंद नहीं
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने कहा है कि वे आने वाले समय में खुद को ओटीटी प्लेटफार्म पर फिट होते नहीं देख रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में बातचीत की.
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने कहा है कि वे आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफार्म पर काम नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे खुद को ओटीटी प्लेटफार्म पर फिट होते नहीं देख रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये बात कही.
राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ओटीटी का चलन धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. लेकिन मैं खुद को इस प्लेटफार्म के लिए फिट नहीं मानता. पिछले कुछ सालों से जिस तरह से वेब सीरीज आ रही है, मैं उससे खुद को रिलेट नहीं करता. मुझे पर्दे पर गालियां देना पंसद नहीं है. मुझे अपने काम के लिए हमेशा बिना गालियों के ताली मिली है."
उन्होंने आगे कहा, “मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहता, जिसकी मैं वास्तविक जीवन में सराहना नहीं करता. मैं स्क्रीन पर बदतमीजी करके अपना जीवनयापन नहीं करना चाहता था और शुक्र है कि मुझे कभी ऐसा नहीं करना पड़ा. मैं बहुत लकी हूं कि दो दशक बाद भी लोग मुझे देखकर बोर नहीं हो रहे हैं. मैं पूरी तरह से अपने प्रशंसकों को श्रेय देता हूं कि उन्होंने मेरे अंदर के एक्टर को जिंदा रखा.
साल 1999 में की थी करियर की शुरूआत
राजपाल यादव ने फिल्मों में अपने करियर की शुरूआत साल 1999 में आई फिल्म ‘दिल क्या करे' से की. इसके बाद रामगोपाल वर्मा ने उन्हें फिल्म ‘जंगल’ में नेगेटिव रोल दिया. इस रोल ने उनकी किस्मत पलट दी. उन्होंने 'कंपनी', 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' जैसी फिल्में की, लेकिन कॉमेडी फिल्मों ने उन्हें नई पहचान दी. अब तक अपने 22 साल के करियर में राजपाल यादव कई तरह की भूमिकाएं की हैं.
ये भी पढ़ें :-
In Pics: गिफ्तारी के बाद NCB ऑफिसर्स के साथ स्पॉट हुए अरमान कोहली, देखिए हैरान-परेशान तस्वीरें