खूब हंसाने के बाद अब चौंकाने आ रहे हैं राजपाल यादव, अर्ध मूवी में कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर, देखें पहला पोस्टर
राजपाल यादव (Rajpal Yadav) एक ट्रेन में खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने साड़ी पहनी है, चोटी की है और बालों में गजरा भी लगाया है. अर्ध में राजपाल यादव (Rajpal Yadav) कुछ नया और अनूठा लेकर आ रहे हैं.
![खूब हंसाने के बाद अब चौंकाने आ रहे हैं राजपाल यादव, अर्ध मूवी में कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर, देखें पहला पोस्टर Rajpal yadav first look reveal from palash muchhal ardh movie starring rubina dilaik, hiten tejwani खूब हंसाने के बाद अब चौंकाने आ रहे हैं राजपाल यादव, अर्ध मूवी में कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर, देखें पहला पोस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/d6448a779cfb8fb58110834a79d7665e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भागम भाग हो या फिर भूल भुलैया राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने अपने फैंस और दर्शको को खूब हंसाया है. आज के दौर के बेहतरीन कॉमेडियन हैं राजपाल यादव (Rajpal Yadav). जो पिछले 22 सालों से लोगों को सिर्फ और सिर्फ एंटरटेन ही कर रहे हैं. लेकिन अब वो हंसाने नहीं बल्कि चौंकाने आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग मूवी अर्ध (Ardh Movie) से उनका पहला लुक रिवील हो चुका है.
इस पोस्टर में राजपाल यादव (Rajpal Yadav) एक ट्रेन में खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने साड़ी पहनी है, चोटी की है और बालों में गजरा भी लगाया है. इस लुक से ही साफ है कि राजपाल यादव (Rajpal Yadav) इस बार कुछ नया और अनूठा लेकर आ रहे हैं. इस बार वो कॉमेडी नहीं बल्कि लोगों को अपनी एक्टिंग से हैरान करते नजर आएंगे. कम से कम उनके लुक और अंदाज से तो यही लग रहा है.
View this post on Instagram
अर्ध फिल्म (Ardh Movie) में अपने रोल को लेकर राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि जब वो थियेटर करते थे तब उन्हें लीड रोल ऑफर होते थे लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्हें ज्यादातर कॉमेडी रोल ही मिले. वहीं अर्ध की कहानी और अपना रोल जब उन्होंने सुना तो उन्हें लगा कि ये रोल उनके ड्रीम रोल से कम नहीं है इसलिए वो इसे करने के बाद काफी खुश हैं.
रुबीना दिलैक और हितेन तेजवानी भी निभाएंगे लीड रोल
फिल्म में राजपाल यादव अनुभवी एक्टर हैं और दमदार रोल में हैं तो वहीं छोटे पर्दे के कलाकार हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है. रुबीना दिलैक का लुक पिछले साल ही रिवील कर दिया गया था. हितेन तेजवानी पहले भी फिल्म में नजर आ चुके हैं लेकिन रुबीना दिलैक की ये पहली फिल्म है. जिसे पलाश मुच्छल ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है. म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल पहले वेब सीरीज रिक्शा ला चुके हैं और अब वो अर्ध की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ेः गरीबी और पैसों की तंगी से रोड पर आ गई थीं उर्फी जावेद, आने लगे थे आत्महत्या के ख्याल
ये भी पढ़ेंः दोस्त की शादी के बाद छुट्टियों पर निकलीं सुमोना चक्रवर्ती, शेयर कीं ये सुकून भरी फोटोज़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)