बॉलीवुड के सुपर कॉमेडियन राजपाल यादव का कहना है कि आर्थिक तंगी के दौरान पूरी दुनिया उनके साथ थे. उन्हें पता था इस संकट में उनकी मदद करने वालों की कोई कमी नहीं रहेगी. दरअसल, 2018 में एक वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित केस में राजपाल यादव को तीन महीने तक जेल में रहना पड़ा था. उन्होंने समय पर एक व्यक्ति को 18 करोड़ रुपये नहीं चुकाया था.


उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, अगर शुभचिंतकों ने मेरी मदद नहीं की होती तो आज मैं जहां हूं, वहां नहीं रहता. उन्होंने अपने संघर्ष के दिन को याद करते हुए बताया कि उन्हें पूरे मुंबई में पैदल जाना पड़ता था क्योंकि उनके पास बस के पैसे नहीं थे.


उस वक्त पूरी दुनिया मेरे साथ थी
जब उनसे पूछा गया कि क्या वित्तीय संकट की स्थिति में बॉलीवुड के लोगों ने आपकी मदद की, राजपाल ने कहा, मुझे लगता है कि हर किसी को दूसरों के लिए अपने दरवाजे खुले रखने चाहिए. अगर मुझे मदद नहीं करते तो आज मैं यहां कैसे रहता. पूरी दुनिया उस वक्त मेरे साथ थी. यह मेरा उनलोगों पर भरोसा ही था कि मैं आगे बढ़ पाया. मुझे पता था कि मुझे जो भी जरूरतें होंगी, वह पूरी हो जाएंगी. 


पैसे नहीं थे तो पैदल बांद्रा तक चले जाते थे
राजपाल यादव ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया, जब आप मुंबई आते हैं तो इस नए शहर से अंजान रहते हैं. जब आपको बोरोवली जाने के लिए ऑटो को शेयर करना पड़ता है. तब ऐसा भी समय आता है जब आपके पास ऑटो के लिए भी पैसे नहीं होते. उस स्थिति में जूहू, लोखंडेवाला, आदर्श नगर, गोरेगांव और यहां तक कि बांद्रा भी पैदल जाना पड़ता है. कुछ सफलताओं की तलाश करते हैं. अगर जीवन कठिन लगने लगता है तो मिशन आसान हो जाता है और अगर जीवन आसान लगने लगता है तो मिशन आपसे दूर चला जाता है.  


ये भी पढ़ें 


OMG: पति के निधन के एक दिन बाद ही सेट पर पहुंच गई थी ये हीरोइन, जानिए कौन हैं ये


तलाक के बाद इस बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में हैं मिनिषा लांबा, खुद किया कंफर्म