मुंबई: दिग्गज निर्देशक डेविड धवन बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा स्टारर ‘कुली नं. 1’ का रीमेक बना रहे हैं. फिल्म में अभिनेता वरुण धवन और सारा अली खान मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. अब फिल्म 'कुली नं. 1' की कास्ट से अभिनेता राजपाल यादव भी जुड़ गए हैं.
फिल्म से जुड़ने पर राजपाल यादव ने कहा, "मैं डेविड धवन सर और वरुण का आभारी हूं, जो उन्होंने मुझे 'कुली नं. 1' के रीमेक में काम करने मौका दिया है. यह तीसरी बार है, जब मैं वरुण के साथ काम कर रहा हूं रीमेक को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं."
इसके पहले राजपाल यादव और वरुण धवन फिल्म 'जुड़वा' और 'मैं तेरा हीरो' में साथ काम कर चुके हैं. दोनों फिल्मों का निर्देशन डेविड धवन ने ही किया था. हाल ही में अभिनेता जॉनी लीवर भी इस फिल्म से जुड़े हैं.
आपको बता दें कि ‘कुली नं. 1’ साल 1995 में आई थी. इस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था. फिल्म में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर, कंचन, कादर खान, शक्ति कपूर और हरीश कुमार जैसे कलाकार नज़र आए थे.