11 करोड़ का कर्जा चुका नहीं पाए एक्टर, बैंक ने जब्त की प्रॉपर्टी, जानें पूरी डिटेल्स
Rajpal Yadav Property Sealed: राजपाल यादव ने बैंक से लोन लिया था, जिसे वो चुका नहीं पाए. इसीलिए अब बैंक ने उनकी प्रॉपर्टी को सील कर दिया है.
Rajpal Yadav Property Sealed: एक्टर राजपाल यादव प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में रहते हैं. हाल ही में एक्टर की एक प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया. दरअसल राजपाल यादव कथित तौर पर बैंक से लिया गया कर्ज चुका नहीं पाए. इस वजह से उनकी शाहजहांपुर स्थित संपत्ति को सील कर दिया गया है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाहजहांपुर शाखा के प्रबंधक मनीष वर्मा ने बुधवार को बताया- राजपाल ने शाहजहांपुर में अपनी पैतृक संपत्ति को गिरवी रखकर बैंक की मुंबई शाखा से कई करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. तो कर्जा अदा नहीं कर पाने की वजह से पिछले दिनों मुंबई से आए बैंक अधिकारियों ने उनकी संपत्ति को सील कर दिया है.
एक्टर पर 11 करोड़ का कर्ज
राजपाल यादव से जुड़े नजदीकी सूत्रों ने बताया- एक्टर ने 2005 में अपने माता-पिता के नाम पर ‘नवरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की थी. उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स शाखा से पांच करोड़ रुपये का लोन लिया था जो अब बढ़कर लगभग 11 करोड़ रुपये हो गया है.
अब आठ अगस्त को मुंबई से आई बैंक की टीम ने लोन के रूप में ली गई धनराशि के बदले गिरवी रखी गई शाहजहांपुर की संपत्ति को सील कर दिया है. बैंक ने राजपाल यादव के आवास को सील करने से पहले उनके घर के अंदर चल रहे बिजली के उपकरण भी बंद नहीं करने दिए. ये भी खबरें हैं कि सुरक्षा की दृष्टि से बैंक अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को ना तो कोई सूचना दी और ना ही पुलिस कर्मियों की मांग की.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डीआरएम (बरेली) संजय सभरवाल ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, स्थानीय शाखा प्रबंधक मनीष वर्मा का कहना है कि मुंबई शाखा से राजपाल यादव ने लोन लिया था और शाहजहांपुर स्थित संपत्ति को गिरवी रखा गया था जिसे सील कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि उन्हें बैंक की इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है और ना ही उनसे सुरक्षा के लिए पुलिस बल की मांग की गई.
कितनी प्रॉपर्टी हुई सील?
राजपाल यादव के थिएटर के प्रारंभिक गुरु जरीफ मलिक आनंद ने बताया- बैंक के अधिकारियों ने राजपाल यादव की जो प्रॉपर्टी सीज की है वो लगभग 2346 गज का प्लॉट है. इसमें 6 कमरे बने हैं और बाकी खुली जमीन किराएदार को दी गई है. इस पर किराएदार अपना बिजनेस कर रहा है. बैंक अधिकारियों ने 6 कमरों में से एक कमरे को ही सील किया गया है. राजपाल यादव जिले के थाना बंडा के कुंडा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने गांव को गोद ले रखा है. वो साल में एक-दो बार अपने गांव जरूर आते हैं और उसके बाद पूरे गांव में घूम-घूम कर लोगों से मिलते हैं.
मलिक के अनुसार, एक्टर ने गांव में गरीबों के घरों पर पड़े हुए छप्परों को हटाकर उन पर अपने धन से टीन शेड भी डलवाए हैं.