बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने टीवी के पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के किरदार को छोड़ने को लेकर खुलासा किया है. उनसे जब पूछा गया कि क्या वह इस शो को छोड़ कर पछतावा महसूस करते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया की नहीं, उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी जेठालाल की भूमिका निभा रहे हैं, जो अगले हफ्ते टेलीविजन पर 13 साल पूरे कर लेगा. यह शो, जो मुंबई में गोकुलधाम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों के जीवन के आसपास घूमता है. साल 2008 में सोनी सब टीवी पर इसका प्रीमियर हुआ था.
नहीं है कोई पछतावा
रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन ने राजपाल यादव से पूछा कि क्या उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा नहीं करने का कोई पछतावा है, राजपाल यादव ने कहा, "नहीं, नहीं. जेठालाल के किरदार की पहचान एक अच्छे अदाकार, एक अच्छे कलाकार के हाथों हुई और मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं."
किसी के किरदार को अपने में फिट नहीं मानता
राजपाल यादव ने आगे कहा,"हमलोग एक मनोरंजन की मार्केट में है तो मैं किसी कलाकार के किरदार में अपने किरदार को फिट नहीं करना चाहता. मुझे ऐसा लगता है की जो भी किरदार बने, जो राजपाल के लिए बने, उनको करने का सौभाग्य मिले, लेकिन किसी दूसरे कलाकार के रचाए बसाए किरदार को कभी निभाने का मौका नहीं मिले."
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं राजपाल यादव
राजपाल यादव को 'हंगामा' 'मालामाल वीकली', 'चुप चुप के', 'मुझसे शादी करोगी', 'वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम', 'मैने प्यार क्यूं किया' और 'भूल भुलैया' जैसी फिल्मों में उनके कॉमिक किरदारों के लिए जाना जाता है. वह अगली बार 'हंगामा 2' में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-