सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की रिलीज के तीन साल बाद राजश्री प्रोडक्शन ने सोमवार को अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है. इस फिल्म का नाम 'हम चार' है और यह फिल्म भी परिवार की परिभाषा पर आधारित है. निर्देशक अभिषेक दिक्षित ने इसकी घोषणा की.


अभिषेक दिक्षित ने कहा, "राजश्री प्रोडक्शन का हिस्सा बनना और परिवार की परिभाषा दर्शाने वाली फिल्म का निर्माण शानदार अनुभव है. इस स्वर्णिम युग में हमने ऐसी फिल्मों की पहचान बनाने के लिए अपना प्रयास जारी रखा है, जो दोस्तों के साथ अटूट बंधन को दर्शाती है. मुझ पर यह भरोसा दिखाने के लिए राजश्री परिवार और सूरज बड़जात्या का शुक्रिया."


'हम चार' फिल्म दोस्ती पर आधारित है. इस फिल्म में दर्शाया गया है कि संयुक्त परिवार आज के समय में बेहद कम नजर आते हैं और ऐसे में दोस्त भी परिवार बन जाते हैं. यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी. इस फिल्म के कलाकारों की जानकारी का खुलासा अभी नहीं किया गया है.



जानकारी के लिए बता दें कि राजश्री प्रोडक्शन हाउस की नींव 1947 में रखी गई थी. इस साल इस प्रोडक्शन हाउस ने अपने 71 साल पूरे किए हैं. राजश्री प्रोडक्शन भारत के कुछ सबसे पुराने फिल्म स्टूडियोज में से एक है. राजश्री ज्यादातर फैमिली वैल्यूज से जुड़ी फिल्में बनाता है. इसकी कुछ हिट फिल्मों की बात करें तो इसमें दोस्ती, सारांश, मैंने प्यार किया, हम साथ - साथ हैं जैसी फिल्में शामिल हैं.