परेश रावल का दावा- ‘संजू’ फिल्म में कहीं भी परदा डालने की कोशिश नहीं की गई है!
उन्होंने कहा कि जब हम बायोपिक बना रहे है तब झूठ क्यों दिखायें ?
![परेश रावल का दावा- ‘संजू’ फिल्म में कहीं भी परदा डालने की कोशिश नहीं की गई है! Raju doesn't do any whitewashing: Paresh Rawal on Sanjay Dutt biopic परेश रावल का दावा- ‘संजू’ फिल्म में कहीं भी परदा डालने की कोशिश नहीं की गई है!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/05223007/sanju.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: राजकुमार हिरानी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘ संजू ’ में अभिनेता और राजनेता सुनील दत्त का किरदार निभाने वाले कलाकार परेश रावल ने कहा कि इस फिल्म में राजू ने परदा डालने की कोशिश नहीं की है. फिल्म ‘ संजू ’ बालीवुड के सबसे अधिक विवादास्पद अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है.
परेश रावल ने कहा कि फिल्म में संजय दत्त की उतार चढ़ाव भरी जिंदगी पर किसी प्रकार से सहानुभूतिपूर्ण नहीं जतायी गयी है. राजू ने फिल्म में कहीं भी परदा डालने की कोशिश नहीं की है.
उन्होंने कहा कि जब हम बायोपिक बना रहे है तब झूठ क्यों दिखायें ? एक व्यक्ति को वास्तविक तौर पर पेश किया जाना चाहिए और उसका महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए .... किसी रोचक व्यक्ति के जीवन पर आप बायोपिक बनायेंगे लेकिन अच्छे से नहीं लिखेंगे तो वह प्रभावशाली नहीं होगी.
रावल ने कहा कि पिता और बेटे की कहानी को फिल्म में दिखाने के लिए सुनील दत्त के मानवीय पहलू को ऊपर रखने का निर्णय लिया गया.
निर्देशक हिरानी ने संजय दत्त और सुनील दत्त को फिल्म ‘ मुन्ना भाई एमबीबीएस ’ में लिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)