Raju Kher Unknown Facts: बात लुक्स की हो या काबिलियत की, वह अपने भाई अनुपम खेर से किसी भी मामले में कम नहीं हैं. दरअसल, वह भी अनुपम खेर की तरह उम्दा कलाकार हैं और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं. बात हो रही है राजू खेर की, जिनका आज बर्थडे है. ऐसे में हम आपको राजू खेर की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


लुक्स को लेकर कंफ्यूज होते हैं लोग


11 सितंबर 1957 के दिन कश्मीर के बारामूला में जन्मे राजू खेर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के छोटे भाई हैं और लुक्स में काफी हद तक उनके जैसे ही दिखाई देते हैं. ऐसे में लोग उन्हें देखकर अक्सर धोखा भी खा जाते हैं. हालांकि, अनुपम और राजू को पहचानने के लिए लोग एक खास अंदाज का सहारा लेते हैं. आइए आपको उसके बारे में भी बताते हैं. 


ऐसे होती है राजू और अनुपम खेर की पहचान


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमशक्ल जैसे दिखने के बाद भी राजू खेर और अनुपम खेर को आसानी से पहचाना जा सकता है. दरअसल, अनुपम खेर देश के राजनीतिक और सामाजिक मसलों पर बेबाकी से राय रखते हैं. साथ ही, अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं, राजू किसी भी तरह की बयानबाजी से दूर रहते हैं. यही वजह है कि उनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं.


ऐसा रहा राजू खेर का करियर


बता दें कि राजू खेर ने साल 1998 के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में पहला कदम रखा था. उस दौरान उन्होंने आमिर खान की फिल्म गुलाम में काम किया था. इसके बाद वह 'शूट आउट एट वडाला', 'देहली बेली', 'जंगल', 'सैलाब', 'उम्मीद', 'ओम जय जगदीश', 'ब्लैक होम', 'मैं तेरा हीरो', 'बर्दाश्त', 'शिनाख्त' सहित कई फिल्मों में काम चुके हैं. 


टीवी की दुनिया में भी दिखाया दम


टीवी दुनिया में भी राजू ने अपना राज कायम किया. दरअसल, वह 'जाने भी दो यारों', 'तेरे घर के सामने', 'कुलदीपक', 'ये कहां आ गए हम', 'अभी तो मैं जवान हूं', 'कहां से कहां तक', 'कर्म' आदि सीरियल्स में भी दमदार किरदार निभा चुके हैं.


Jawan Box Office Collection Day 4: संडे को बॉक्स ऑफिस पर SRK की 'जवान' ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, हिंदी भाषा में की सबसे ज्यादा कमाई, जानें- चौथे दिन का कलेक्शन