Raju Srivastav Passes Away: अपनी कॉमेडी से हर किसी के चेहरे पर हंसी लाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. आज राजू के चाहने वालों की आंखें नम हैं. दिल्ली के एम्स में 42 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद बुधवार 21 सितंबर की सुबह 58 साल के कॉमेडियन ने आखिरी सांस ली. राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को कार्डिएक अरेस्ट के बाद से एम्स में भर्ती कराया गया था, तभी से वो कोमा में वेंटिलेटर पर थे. राजू ने अपने हर किरदार से लोगों को खूब हंसाया. गजोधर भईया से तो उन्होंने नाम कमाया ही, साथ ही कई बड़ी फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों की मिमिक्री कर भी वो कॉमेडी के शिखर तक पहुंचे.
लालू यादव की मिमिक्री कर भी हंसा चुके हैं राजू श्रीवास्तव:
बता दें राजू श्रीवास्तव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव की खूब मिमिक्री की है. राजनेता के सामने भी वो उनकी कॉमेडी कर चुके हैं और लालू प्रसाद यादव ने जमकर ढहाके लगाते हुए राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी पर तालियां बजाई थीं.
इन बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों की मिमिक्री कर बनें कॉमेडी किंग:
इसके अलावा अमिताभ बच्चन की भी राजू श्रीवास्तव खूब मिमिक्री कर चुके हैं. बिग बी भी कॉमेडियन के बड़े प्रसंशक रहे हैं. राजू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्होंने प्रार्थना भी की थी. इसके अलावा संजीव कुमार, एक्टर जीवन, शत्रुघन सिन्हा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की भी मिमिक्री राजू श्रीवास्तव कर चुके हैं.
बता दें, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने कॉमेडी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों और राजनीति में भी हाथ आजमाए हैं. उन्होंने टैलेंट शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर' चैलेंज के साथ स्टैंड-अप कॉमेडी में कदम रखा और दूसरे रनर-अप रहे. बाद में स्पिन-ऑफ, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, चैंपियंस में भाग लिया, जिसमें उन्होंने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' का खिताब अपने नाम किया था. कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया और टीवी पर भी वो नजर आए.
ये भी पढ़ें:
Raju Srivastava Death: नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, AIIMS में ली आखिरी सांस, कल दिल्ली में अंतिम संस्कार