Raju Srivastava की बेटी ने जारी किया पापा का हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'डॉक्टर्स अब भी इलाज कर रहे हैं'
Raju Srivastava Critical : राजू श्रीवास्तव इस वक्त इस वक्त दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. खबरों की मानें तो राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है.
![Raju Srivastava की बेटी ने जारी किया पापा का हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'डॉक्टर्स अब भी इलाज कर रहे हैं' Raju Srivastav Daughter Reveals father Condition Says Doctors are still treating him ANN Raju Srivastava की बेटी ने जारी किया पापा का हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'डॉक्टर्स अब भी इलाज कर रहे हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/4cacb987a49a781246f9ce818e8c6d461660328613034296_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raju Srivastava Critical : राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava ) इस वक्त दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. खबरों की मानें तो राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि कुछ दिन पहले उनकी तबीयत में सुधार हुआ था, लेकिन अब एक्टर की तबीयत फिर से बिगड़ गई है. राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर तमाम तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें अलग-अलग तरह की जानकारी दी जी रही है. इन खबरों के बीच अब कॉमेडियन की बेटी ने ख़ुद पापा का हेल्थ अपडेट जारी किया है.
राजू श्रीवास्वत की बेटी अंतरा श्रीवास्त ने एबीपी न्यूज़ को पापा की हेल्थ के बारे में जानकारी दी है. अंतरा ने बताया कि डॉक्टर्स अभी भी उनका इलाज कर रहे हैं.
कब से एडमिट हैं राजू श्रीवास्तव
आपको बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. तब से लेकर अब तक राजू श्रीवास्तव की हालत नाज़ुक बनी हुई है. चिंता की बात ये है कि राजू श्रीवास्तव को जब से एडमिट करवाया गया है तब से उन्हें होश नहीं आया है. राजू अभी वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टर राजू के ब्रेन के ऊपरी हिस्से का इलाज कर रहे थे इसी बीच उनकी बीपी भी फ़्लक्चुएट करने लगा जिसके बाद उनकी हालत फिर से बिगड़ गई.डाक्टर्स का कहना है कि राजू कि हालात पहले से गंभीर हो गई है. राजू के तमाम रिश्तेदार लखनऊ, कानपुर और मुंबई से एम्स पहुंचने लगे हैं. डॉक्टर्स अपनी पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं. उधर राजू श्रीवास्तव के फैंस भी उनके लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)