Raju Srivastav Death News Live: AIIMS मोर्चरी से घर के लिए निकला राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर, कल होगा कॉमेडियन का अंतिम संस्कार
Raju Srivastav Death News Live: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्वत का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. उन्होंने 42 दिनों तक मौत से जंग लड़ी. राजू को दिल्ली में जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था
LIVE
![Raju Srivastav Death News Live: AIIMS मोर्चरी से घर के लिए निकला राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर, कल होगा कॉमेडियन का अंतिम संस्कार Raju Srivastav Death News Live: AIIMS मोर्चरी से घर के लिए निकला राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर, कल होगा कॉमेडियन का अंतिम संस्कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/b682ee94108a959f2128417e72a9e3b91663739166758126_original.jpg)
Background
Raju Srivastav Death Live: मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव मौत से जंग हार गए हैं. इसी साल 10 अगस्त को उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. करीब 42 दिनों तक अस्पताल में इलाज चला, लेकिन आखिर में उन्होंने अपने लाखों चाहने वालों को रुलाते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राजू 58 साल के थे.
राजू ने किया था बड़ा संघर्ष
राजू श्रीवास्तव ने यूं तो 80 के दशक से मनोरंजन की दुनिया में संघर्ष करना शुरू कर दिया था, लेकिन उनको अपने टैलेंट के हिसाब से पहचान नहीं मिल पा रही थी. हालांकि इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से हिंदी सिनेमा जगत में कदम तो जरूर रख लिया था. फिर भी राजू को अभी काफी लंब सफर तय करना था.
साल दर साल बीतते गए पर राजू को उतना फेम नहीं हासिल हो पा रहा था, जिसके लायक वो बने थे. पर फिर साल 2005 आया और वहां से राजू श्रीवास्तव की किस्मत ने करवट बदली. जी हां इसी साल मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव ने अपने कॉमेडी के हुनर से सबका दिल जीता और इसी शो से राजू श्रीवास्तव का नाम गजोधर भैय्या के रूप में मशहूर हुआ.
कल होगा राजू का अंतिम संस्कार
राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर AIIMS मोर्चरी से घर के लिए निकला. राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल यानी 22 सितंबर को दिल्ली में किया जाएगा. 10 अगस्त तो राजू को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से वो दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट थे. 21 सितंबर को कॉमेडियन ने आखिरी सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
View this post on Instagram
राजू श्रीवास्तव के निधन से पत्नी की बुरी हालत
राजू श्रीवास्तव के निधन से जब देशवासी इतने भावुक हैं, तो ज़ाहिर है उनके परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कॉमेडियन के जाने से उनकी पत्नी का बुरी हालत है. शिखा श्रीवास्तव को उम्मीद थी कि उनके पति वापस लौट आएंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका और वो अपने घर-परिवार को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए. राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने ईटाइम्स से बातचीत में अपना दुख ज़ाहिर किया है. हालांकि वो फिलहाल बात करने की हालत में नहीं हैं. क्लिक कर पढ़ें राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने क्या कहा.
कल होगा अंतिम संस्कार
राजू श्रीवास्तव का अंतमि संस्कार कल सुबह 9:30 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा. राजू 42 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद इस दुनिया को छोड़कर अलविदा कह गए.
विवेक अग्निहोत्री ने जताया दुख
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "मेरे भाई, दोस्त और देश को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. मैं बहुत दुखी हूं. उनके जैसा कलाकार शायद ही कभी देखा जाता है, भारत ने उनके जैसा दूसरा नहीं देखा है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. मेरी प्रार्थना उनके परिवार, प्रशंसकों के साथ है."
राजपाल यादव ने कही ये बात
Raju Srivastav Death: राजपाल यादव राजू के निधन से सदमे में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर राजू श्रीवास्तव की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इस नुकसान को बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. आप हम सभी को बहुत जल्दी छोड़ गए. आप बहुत याद आओगे मेरे भाई. मुझे यकनी नहीं हो रहा."
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)