Raju Srivastav Death News Live: AIIMS मोर्चरी से घर के लिए निकला राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर, कल होगा कॉमेडियन का अंतिम संस्कार

Raju Srivastav Death News Live: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्वत का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. उन्होंने 42 दिनों तक मौत से जंग लड़ी. राजू को दिल्ली में जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था

ABP Live Last Updated: 21 Sep 2022 04:21 PM
कल होगा राजू का अंतिम संस्कार

राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर AIIMS मोर्चरी से घर के लिए निकला. राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल यानी 22 सितंबर को दिल्ली में किया जाएगा. 10 अगस्त तो राजू को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से वो दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट थे. 21 सितंबर को कॉमेडियन ने आखिरी सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.





राजू श्रीवास्तव के निधन से पत्नी की बुरी हालत

राजू श्रीवास्तव के निधन से जब देशवासी इतने भावुक हैं, तो ज़ाहिर है उनके परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कॉमेडियन के जाने से उनकी पत्नी का बुरी हालत है. शिखा श्रीवास्तव को उम्मीद थी कि उनके पति वापस लौट आएंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका और वो अपने घर-परिवार को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए. राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने ईटाइम्स से बातचीत में अपना दुख ज़ाहिर किया है. हालांकि वो फिलहाल बात करने की हालत में नहीं हैं. क्लिक कर पढ़ें राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने क्या कहा.

कल होगा अंतिम संस्कार

राजू श्रीवास्तव का अंतमि संस्कार कल सुबह 9:30 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा. राजू 42 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद इस दुनिया को छोड़कर अलविदा कह गए.

विवेक अग्निहोत्री ने जताया दुख

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "मेरे भाई, दोस्त और देश को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. मैं बहुत दुखी हूं. उनके जैसा कलाकार शायद ही कभी देखा जाता है, भारत ने उनके जैसा दूसरा नहीं देखा है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. मेरी प्रार्थना उनके परिवार, प्रशंसकों के साथ है."

राजपाल यादव ने कही ये बात

Raju Srivastav Death: राजपाल यादव राजू के निधन से सदमे में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर राजू श्रीवास्तव की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इस नुकसान को बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. आप हम सभी को बहुत जल्दी छोड़ गए. आप बहुत याद आओगे मेरे भाई. मुझे यकनी नहीं हो रहा."



राजू श्रीवास्तव के भाई का बयान

Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव के निधन से हर कोई दुखी है. उनके परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. निधन के बाद राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने की आंखें नम हो गईं. दुख की इस घड़ी में उन्होंने कहा कि वो इस समय घहरे सदमे में हैं और फिलहाल कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं.


 

पीएम मोदी ने जताया दुख

PM Modi On Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने राजू के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "राजू श्रीवास्तव ने हंसी, मज़ाक और सकारात्मकता से हमारी ज़िंदगी को रोशन किया. वो हमें बहुत जल्दी छोड़ गए, लेकिन वो आपने शानदार काम के ज़रिए अनगिनत लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे. उनका जाना दुखद है. उनके चाहने वालों और परिवार वालों के प्रति संवेदना. ओम शांति."



अजय देवगन ने जताया दुख

राजू श्रीवास्तव के निधन अभिनेता अजय देवगन ने दुख जताया है. उन्होंने राजू की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, "आपने अपनी ज़िंदगी में हमें स्क्रीन और उसके बाहर हंसने का तोहफा दिया. आपके असमय निधन से मुझे बेहद दुख हुआ है. RIP राजू. ओम शांति. इस दुख की घड़ी में ईश्वर आपके परिवार को हिम्मत दे."





एक बजे परिवार को मिलेगा राजू का शव

दिल्ली के एम्स में राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. सूत्रों का कहना है कि उनके शव को दोपहर एक बजे तक परिवार को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल कागज़ी कार्रवाई चल रही है. एक कॉपी एम्स के डेथ रिकॉर्ड रूम को दी जाएगी और एक कॉपी परिजनों को दी जाएगी. 

अखिलेश यादव ने राजू को ऐसे किया याद

Akhilesh Yadav On Raju Srivastav: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राजू के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि राजू श्रीवास्तव बहुत गरीब परिवार से निकल कर और अपने टैलेंट से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने कहा, "इतने दिनों तक वे लगातार अपने जीवन से लड़ते रहे. इसमें डॉक्टरों का प्रयास रहा होगा. जो बेहतर से बेहतर इलाज मिल सकता था, वो उन्हें मिला. लेकिन इसके बावजूद भी हमने उन्हें खो दिया है. ऐसे कॉमेडियन और हुनर के लिए कम पैदा होते हैं."

राजू का आखिरी वीडियो

Raju Srivastav Last Video: राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था. उससे एक दिन पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया था और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.



सीएम योगी ने जताया दुख

राजू श्रीवास्तव के निधन से हर कोई सदमे में हैं. मनोरंजन जगत के अलावा राजनेता भी उनके जाने से दुखी हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "मैं प्रदेशवासियों के ओर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं. शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदन व्यक्त करता हूं. मेरी कामना है कि इश्वर उन्हें सदगति प्रदान करें. मैं इसकी प्रार्थना करता हूं."

राजू श्रीवास्तव का निधन

Raju Srivastav Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसी साल अगस्त में हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. तब सो वो अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहे थे. 42 दिनों तक इलाज चला लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. 

बैकग्राउंड

Raju Srivastav Death Live: मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव मौत से जंग हार गए हैं. इसी साल 10 अगस्त को उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. करीब 42 दिनों तक अस्पताल में इलाज चला, लेकिन आखिर में उन्होंने अपने लाखों चाहने वालों को रुलाते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राजू 58 साल के थे. 


राजू ने किया था बड़ा संघर्ष


राजू श्रीवास्तव ने यूं तो 80 के दशक से मनोरंजन की दुनिया में संघर्ष करना शुरू कर दिया था, लेकिन उनको अपने टैलेंट के हिसाब से पहचान नहीं मिल पा रही थी. हालांकि इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से हिंदी सिनेमा जगत में कदम तो जरूर रख लिया था. फिर भी राजू को अभी काफी लंब सफर तय करना था. 


साल दर साल बीतते गए पर राजू को उतना फेम नहीं हासिल हो पा रहा था, जिसके लायक वो बने थे. पर फिर साल 2005 आया और वहां से राजू श्रीवास्तव की किस्मत ने करवट बदली. जी हां इसी साल मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव ने अपने कॉमेडी के हुनर से सबका दिल जीता और इसी शो से राजू श्रीवास्तव का नाम गजोधर भैय्या के रूप में मशहूर हुआ. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.