Reactions On Raju Shrivastav Death: राजू श्रीवास्तव एक लंबी लड़ाई के बाद आज इस दुनिया को अलविदा कह गए. बीते करीब 42 दिन से अस्पताल में भर्ती राजू को आज सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया. राजू की मौत की खबर से फिल्म और टीवी जगत दोनों ही गमगीन हैं. किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल है कि अब राजू इस दुनिया में नहीं हैं. दर्शकों में अपने चुटकलों से हंसाने वाला आज सभी की आंखों में आंसू में देकर चला गया.
राजू के साथ लंबे अर्से से काम कर रहे कीकू शारदा का कहना है कि उनके लिए ये यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है कि अब वो नहीं रहे. कीकू शारदा ने एबीपी न्यूज से कहा, ''ये यकीन कर पाना ही बहुत मुश्किल है, ये सिर्फ हमारा नुकसान ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बड़ी क्षति है. मैंने उनके जितना जमीन से जुड़ा हुआ कलाकार मैंने कभी नहीं देखा. उनके साथ मैंने काम करने और सीखा बहुत कुछ है मैनें.''
एबीपी न्यूज से बात करते हुए फिल्मकार सुभाई घई ने भी दुख जताया और कहा, ये खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. वो देश के सबसे उम्दा कलाकारों में से एक थे. कॉमेडी एक्टिंग की सबसे मुश्किल कलाओं में एक है जिसमें राजू श्रीवास्ताव बेहद निपुर्ण थे.
हमारे साथ नाइंसाफी हुई- सुनील पाल
इंडस्ट्री से राजू के बेहद करीबी रहे सुनील पाल का कहना है कि किस्मत ने उनके चाहने वालों के साथ गलत किया. उन्होंने कहा, ''राजू भाई आज हमारे बीच नहीं हैं, यकीन ही नहीं हो रहा कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं. ऐसा लग रहा है कि ये कोई अफवाह निकले या कोई बस कह दे कि ये झूठ है. किस्मत ने हमारे साथ बहुत नाइंसाफी की है और अस्पताल में जबसे वो भर्ती थे हम बस यही दुआ कर सकते हैं कि उनका परिवार इस मुश्किल समय से लड़ सकें.''
एक साथ देखी जिंदगी की ऊंचाईयां- दलेर मेहंदी
सिंगर दलेर मेहंदी और राजू श्रीवास्तव की दोस्ती काफी पुरानी है. उन्होंने साथ में कई टूर किए हैं. उनकी मौत से गमगीन दलेर मेहंदी ने कहा कि आंखे नम हैं और कुछ भी कह पाना मुश्किल है. उन्होने कहा, ''राजू भइया को मैं करीब 27 साल से जानता हूं. उनकी हमारी दोस्ती बहुत खास थी. हमने एक दूसरे को अपने-अपने करियर में आगे बढ़ते देखा. इतनी कम उम्र में चला जाना बहुत दुखद है. हमारी जिंदगीयों की टेंशन को अक्सर वो अपनी हंसी से खत्म कर देते हैं.''
यह भी पढ़ें
Raju Srivastava Death: हंसाने वाला रुला गया, राजू श्रीवास्तव ने 42 दिन लड़ी मौत से जंग