Raju Srivastava Health Update : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की जिंदगी के लिए दुआ कर रहे फैंस के लिए राहत भरी खबर है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की तबीयत में मामूली सुधार हुआ है. राजू अब ट्रीटमेंट का रिस्पॉन्ड कर रहे हैं और उन्हें ट्यूब के ज़रिए लिक्विड के तौर पर दूध देना शुरू कर दिया गया है. राजू श्रीवास्तव की मोटी मल्टीपर्पज़ सेंट्रल फ़ीड पाईप को हटा कर अब एक पतली सेंट्रल पाईप लगाई गई है. हालांकि डॉक्टर्स के मुताबिक कॉमेडियन को होश आने में अभी कुछ दिन लग सकते हैं.
राजू को पहले दिन ट्रीटमेंट के सपोर्ट के लिए एनेस्थीसिया भी दी गई थी जिसकी डोज़ अब कम कर दी गई है. यानी ज़रूरी एनेस्थीसिया के बावजूद ब्रेन के ज़रूरी रेस्पॉन्स के लिए न्यूरो ट्रीटमेंट जारी है. कल से आज तक हाथ पैरों और गले में कुछ हरकत दिखाई दी है पर डाक्टर्स का कहना है कि आंखों में हरकत ही सबसे अहम मानी जाएगी.
कैसी बिगड़ी राजू श्रीवास्तव की तबीयत...
10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. जिसके बाद कॉमेडियन को तुरंत दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. एडमिट होने के बाद से कॉमेडियन की हालत नाज़ुक बनी हुई थी, लेकिन हाल ही में खबर आई है कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत में थोड़ा सुधार देखा जा रहा है.
हाथ-पैरों में दिखी हरकत
एबीपी को मिले लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की तबीयत में मामूली सुधार हुआ है. राजू अब ट्रीटमेंट का रिस्पॉन्ड कर रहे हैं और उन्हें ट्यूब के ज़रिए लिक्विड के तौर पर दूध देना शुरू कर दिया गया है. राजू श्रीवास्तव की मोटी मल्टीपर्पज़ सेंट्रल फ़ीड पाईप को हटा कर अब एक पतली सेंट्रल पाईप लगाई गई है. हालांकि डॉक्टर्स के मुताबिक कॉमेडियन को होश आने में अभी कुछ दिन लग सकते हैं.
तो इस वजह से Bigg Boss के बाद TV से दूर हो गई थीं Shilpa Shinde, बोलीं- ‘मैं विनर थी इसलिए लोग..’