Comedian Raju Srivastav Last Video: स्टैंड अप कॉमेडी के जरिए सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सिनेमा जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हर तरफ बस गम का माहौल है. महज 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले राजू श्रीवास्तव ने अपनी जिंदगी में जीते जी तो सभी को खूब हंसाया ही, मगर जाते जाते भी वह अपने चाहने वालों को अपनी एक याद दे गए हैं.
दरअसल, मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastav Death) के निधन के बाद उनका आखिरी कॉमेडी वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनके फैंस को खूब इमोशनल कर रहा है. इस वीडियो में भी राजू श्रीवास्तव के कॉमिक अंदाज को बखूबी देखा जा सकता है. यह वीडियो को उन्होंने (Raju Srivastav Last Video) अपनी मौत से कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर बनाकर शेयर किया था.
शशि कपूर और विनोद खन्ना के अंदाज में दिखे थे राजू
राजू श्रीवास्तव को अक्सर फैंस के बीच बॉलीवुड सेलेब्स की नकल करते हुए देखा जाता था. इस वीडियो में भी राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनाई देने वाले (कोरोना से बचाव) कॉलर ट्यून की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उन्होंने बताया कि अगर यह कॉलर ट्यून संदेश शशि कपूर और विनोद खन्ना द्वारा होता तो सुनने में किस तरह लगता. यह वीडियो लोगों को काफी भावुक कर रहा है.
मालूम हो कि, 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एक जिम में हार्ट अटैक आया था जिसके बाद से वह अस्पताल में ही भर्ती थे. करीब 40 दिन अस्पताल में अपनी सेहत से जंग लड़ने के बाद आज यानी 21 सितंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'बॉम्बे टू गोवा' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया था. इसके अलावा उन्हें 'बिग बॉस' में भी देखा गया था.
यह भी पढ़ें- Raju Srivastav Death: 50 रुपये के लिए राजू श्रीवास्तव किया करते थे ये काम, कॉमेडी किंग बनने का सफर कुछ यूं किया तय
Raju Srivastava Biography: सत्य प्रकाश कैसे बन गए थे राजू श्रीवास्तव? अमिताभ बच्चन की शोले ने बदल दी थी कॉमेडियन की जिंदगी